नई दिल्ली (ईएमएस)। अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है और सुपर सिक्स स्टेज में अब तक तीन टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने अंतिम-4 का टिकट सुनिश्चित कर लिया है, जबकि ग्रुप-2 से इंग्लैंड पहले ही अगले दौर में पहुंच चुका है। अब टूर्नामेंट की चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच 1 फरवरी को होने वाले रोमांचक मुकाबले से होगा। सुपर सिक्स में यह मैच दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति है, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शयान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम की रणनीति पर असर पड़ सकता है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान जब मोहम्मद शयान विकेटकीपिंग कर रहे थे, तभी एक तेज गेंदबाज की गेंद सीधे उनकी नाक पर जाकर लगी। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। स्कैन में उनकी नाक की हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला लिया। पीसीबी जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा। हालांकि इस स्थिति में पाकिस्तान को नए विकेटकीपर की कमी शायद महसूस न हो, क्योंकि टीम में हमजा जहूर पहले से ही मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन शयान बतौर बल्लेबाज टीम के लिए एक अहम विकल्प थे, जिसका असर बड़े मुकाबले में दिख सकता है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ की, लेकिन इसके बाद बेहतरीन वापसी करते हुए सुपर सिक्स में प्रवेश किया। पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया और फिर जिम्बाब्वे तथा न्यूजीलैंड दोनों को 8-8 विकेट से हराकर अपनी दावेदारी मजबूत की। अब टीम के सामने सबसे कठिन चुनौती भारत के रूप में है, जिसने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है और शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। भारत और पाकिस्तान का अंडर-19 वर्ल्ड कप में पुराना इतिहास रहा है। अब तक दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। 1988 में हुए पहले मुकाबले में भारत को हार मिली थी, लेकिन 1998 में भारत ने जीत दर्ज की। इसके बाद पाकिस्तान ने 2002, 2004, 2006 और 2010 में लगातार चार मैच जीतकर दबदबा बनाया। हालांकि 2012 से अब तक भारत ने पाकिस्तान को हर बार मात दी है। अब आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजर एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी। यह मुकाबला न केवल टूर्नामेंट की दिशा तय करेगा, बल्कि भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता में एक और रोमांचक पन्ना जोड़ देगा।