- डकवर्थ-लुईस नियम के तहत श्रीलंका पर 11 रन से जीत नई दिल्ली (ईएमएस)। श्रीलंका को वनडे सीरीज में मात देने के बाद इंग्लैंड ने टी20 सीरीज की भी शानदार शुरुआत कर दी है। हैरी ब्रूक की कप्तानी में मेहमान इंग्लिश टीम ने पल्लेकेले में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस (डीएलएस) नियम के तहत 11 रन से हराया। बारिश से प्रभावित इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों विशेषकर सैम करन और आदिल रशीद ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद बल्लेबाजों ने टीम को जीत की स्थिति तक पहुंचा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी और श्रीलंका की शुरुआत भले ही तेज रही हो, लेकिन टीम अपने कदम जमाए नहीं रख सकी। कुसल मेंडिस (37) ने आक्रामक खेलते हुए टीम को 7।1 ओवर में 76 रन तक पहुंचा दिया। पथुम निसांका (16) के आउट होने के बाद से श्रीलंका की पारी अचानक बिखर गई। कप्तान दासुन शनाका (20) और वानिंदू हसरंगा (14) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। पूरी टीम 16.2 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने गेंदबाजी में कहर बरपाया। उन्होंने पारी के 16वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेकर शानदार हैट्रिक दर्ज की। उनके शिकार बने कप्तान शनाका, तीक्षणा और पथिराना। वे इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। आदिल रशीद ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जेमी ओवरटन और लियाम डॉसन ने दो-दो विकेट हासिल किए। 134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने तेज आगाज दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। बटलर 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बेथल भी जल्दी पवेलियन लौट गए। सॉल्ट ने एक छोर थामे रखा और टॉम बैंटन के साथ मिलकर रनगति बरकरार रखी। बैंटन ने 29 रन की तेज पारी खेली। सॉल्ट 46 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। कप्तान हैरी ब्रूक 16 रन बनाकर नाबाद रहे। 15 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन था, तभी बारिश ने खेल रोक दिया। डीएलएस सिस्टम के आधार पर इंग्लैंड आगे था और उसे 11 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। टी20 सीरीज का अगला मुकाबला 1 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां श्रीलंका की नजरें वापसी पर होंगी।