वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आपसी नफरत के कारण रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करना मुश्किल हो रहा है। ट्रंप से रूस-यूक्रेन के बीच समझौते से जुड़ा सवाल किया तो ट्रंप ने जवाब दिया कि हम कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने आठ युद्ध खत्म कराए हैं, मुझे लगता था कि वे सभी शायद रूस-यूक्रेन से ज़्यादा मुश्किल होंगे, लेकिन जेलेंस्की और पुतिन एक-दूसरे से नफरत करते हैं और इससे यह युद्ध खत्म कराना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि हम समझौते के बहुत करीब हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने इस मौके पर ईरान का जिक्र किया और कहा है कि ईरान अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का सामना करने की बजाए समझौता करना चाहता है। ट्रंप ने बिना कोई डिटेल दिए कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि वह समझौता करना चाहते हैं। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या समझौते के लिए उन्होंने ईरान को डेडलाइन दी है, तो ट्रंप बोले- यह पक्के तौर पर सिर्फ़ ईरान को ही पता है। ट्रंप ने कहा कि उम्मीद है हम एक समझौता करेंगे। अगर हम समझौता करते हैं, तो यह अच्छा होगा। अगर हम समझौता नहीं करते हैं, तो देखेंगे कि क्या होता है। बता दें ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची कह चुके हैं कि ईरान के मिसाइल और डिफेंस सिस्टम पर कभी बातचीत नहीं होगी। अब्बास ने शुक्रवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन और विदेश मंत्री हकान फ़िदान से मुलाक़ात की थी। तुर्की के विदेश मंत्री के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा कि ईरान को समझौता करने में कोई हर्ज नहीं हैं, लेकिन समझौते धमकियों के दम पर नहीं होते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ईरान निष्पक्ष और न्यायसंगत बातचीत के लिए तैयार है। सिराज/ईएमएस 31जनवरी26