राष्ट्रीय
31-Jan-2026
...


-भारत-वेनेजुएला के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर जताई सहमति नई दिल्ली,(ईएमएस)। पीएम नरेंद्र मोदी ने वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-वेनेजुएला के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई। पीएम मोदी ने एक्स पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि दोनों देशों ने सभी क्षेत्रों में साझेदारी को और गहरा करने, विस्तार देने और आने वाले सालों में संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के साझा विजन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब वेनेजुएला में बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है। बता दें 3 जनवरी को अमेरिका ने वेनेजुएला में एक सैन्य अभियान चलाया था। इस दौरान वेनेजुएला के तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर अमेरिका ले जाया गया। अमेरिका में मादुरो और उनकी पत्नी पर ड्रग तस्करी, नार्को-टेररिज्म और हथियारों से जुड़े मामलों में मुकदमा चल रहा है। मादुरो की गिरफ्तारी के बाद 5 जनवरी 2026 को उप-राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई। उन्होंने सेना के कमांडर-इन-चीफ का पद भी संभाला और देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया। सिराज/ईएमएस 31जनवरी26