ब्यावरा(ईएमएस) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलिया बाग, पाडल्या बना, गादिया, चारपूरा एवं मानपुरा देव में 2 करोड़ 11 लाख रुपए से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इन विकास कार्यों में सामुदायिक भवन निर्माण, पुलिया निर्माण, बाउंड्री वॉल, चेक डैम सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं का निर्माण शामिल है। इन कार्यों के पूर्ण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी तथा आमजन को सीधा लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और ग्रामीण अंचलों तक विकास की रोशनी पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सड़क, पानी, भवन, सिंचाई और रोजगार से जुड़े कार्यों के माध्यम से गांवों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा हैl कृषि एवं किसान हितैषी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सिंचाई परियोजनाएं, कृषि यंत्रीकरण एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने जैसी योजनाएं किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का किसान आज सशक्त बन रहा है, वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार कृषि, पशुपालन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रही है। -2026 मध्यप्रदेश का “कृषि वर्ष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने बताया कि वर्ष 2026 को मध्यप्रदेश में “कृषि वर्ष” के रूप में मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत किसानों की आय बढ़ाने, आधुनिक तकनीक अपनाने, जल संरक्षण और सिंचाई क्षमता विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे प्रदेश की कृषि व्यवस्था को और अधिक मजबूत आधार मिलेगा l राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच हुई ट्रेड डील का उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी और सशक्त विदेश नीति का परिणाम है। इस समझौते से भारतीय कृषि उत्पादों, उद्योगों और निर्यात को वैश्विक बाजार में नई पहचान मिलेगी, जिससे किसानों और उद्यमियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व पटल पर एक मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख लगातार बढ़ रही है। अंत में उन्होंने कहा कि “विकास, किसान कल्याण और आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प के साथ सरकार निरंतर जनहित में कार्य करती रहेगी। -निखिल कुमार (ब्यावरा)31/1/2026