नरसिंहपुर (ईएमएस)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासकीय महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर स्थित ग्राउंड पर बालिका क्रिकेट मैच सह फिजिकल क्लास का आयोजन किया गया। आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सीनियर बालिका टीम एवं जूनियर बालिका टीम के मध्य मुकाबला संपन्न हुआ। सीनियर टीम की कप्तानी सुअंजलि दीक्षित एवं जूनियर टीम की कप्तानी सुरश्मि चौधरी द्वारा की गई। सीनियर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 64 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 18 रन छात्रा सुशिखा लोधी ने बनाए। 64 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर टीम 6 ओवर में 28 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जूनियर टीम की ओर से सर्वाधिक 8 रन छात्रा सुप्रियंका ठाकुर ने बनाए। प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरूप सभी प्रतिभागी छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गई।मैच में अंपायरिंग की भूमिका बाल संरक्षण अधिकारी सौनिध्य सराठे एवं आशीष विश्वकर्मा द्वारा निभाई गई। सर्वाधिक 18 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुशिखा लोधी को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नरसिंहपुर राधेश्याम वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही दोनों टीमों की कप्तान सुअंजलि दीक्षित एवं सुरश्मि चौधरी को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक पद की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रा सुप्रिया नामदेव को भी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया तथा आगामी फिजिकल परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर महिला सशक्त वाहिनी क्लास के अंतर्गत जानकारी दी गई कि कक्षा 12 उत्तीर्ण इच्छुक छात्राएं निःशुल्क पंजीयन कर फिजिकल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं। चयनित छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकें एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी। इस कक्षा का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक छात्राओं का पुलिस भर्ती में चयन सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा ट्रैक शूट पर बने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के मोनो के माध्यम से जन-जागरूकता संदेश दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने छात्राओं को मन लगाकर अध्ययन करने एवं लक्ष्य पर केंद्रित रहने की प्रेरणा दी। राहुल वासनिक ईएमएस / 31 जनवरी 2026