31-Jan-2026
...


- चार युवको ने कार से एमपी नगर से कोलार ले जाते समय रास्ते भर की मारपीट - पीटते हुए वापस लाकर वहीं छोड़ दिया भोपाल(ईएमएस)। लूडो के खेल में तीन हजार की रकम नहीं मिलने पर चार युवकों ने दो छात्रों को कार में जर्बदस्ती बैठाकर अगवा कर लिया। आरोपियो ने कार में बैठाने के बाद उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। चलती कार में दोनों दोस्तो को पीटते हुए चारो आरोपी एमपी नगर से कोलार तक ले गए। उसके बाद में वापस लौटते हुए भी मारीपीट की और आखिर में एमपी नगर में ही धमकी देकर छोड़ते हुए फरार हेा गए। पीड़ित छात्र एमपी नगर थाने पहुचें जहॉ मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन ही एक्शन में आते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलत बालाघाट जिले का रहने वाला अभय चौहान (23) पिता अनिल चौहान यहां जिंसी इलाके में किराए के मकान में रहते हुए बीटेक की पढ़ाई करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ एमपी नगर जोन-2 में स्थित चाय सुट्टा बार पर लूडो व अन्य गेम खेलने के लिए जाता रहता है। बताया गया है कि यहां पर बड़ी संख्या में युवक और खेल पर हार-जीत का दांव लगाया जाता है। अभय चौहान और उसका दोस्त विक्की प्रजापति तीन दिन पहले लूडो के खेल में 1500-1500 रुपए हार गए थे। उस समय उनके पास पैसे नहीं थे, तब उन्होंने जीतने वाले युवको को एक-दो दिन में उनके तीन हजार रुपये देने की बात कही थी। शुक्रवार की रात जब अभय और विक्की फिर से चाय सुट्टा बार में पहुंचे तो वहॉ मिले आरोपी अमन सोनी, रोहित अहिरवार, मुन्ना वारिस तथा लक्की ने उन पर दो दिन पहले हारे हुए तीन हजार रुपए देने के लिये दबाव बनाया। अभय ने कहा की अभी उसके पास पैसै नहीं है, वह दो-तीन दिन में उनके पैसे दे देगा। उसकी बात पर चारों युवक गुस्सा हो गए और दोनो के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने अभय व विक्की की जबरन कार में बैठाया और हाथ-मुक्को से पीटते व धमकाते हुए कोलार तक ले गए। इसी तरह से कोलार से वापस पीटते हुए एमपी नगर लाकर यहां पर जल्द ही पैसे देने की बात कहते हुए धमकाकर छोड़ दिया। आरोपियो के जाने के बाद दोनो दोस्त अभय और विक्की ने थाने पहुचंकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला कायम कर चारों आरोपियों अमन सोनी पुत्र जयदेव सोनी (28) निवासी बैरागढ़, लक्की पिता राकेश खां बरागढ़े (19) निवासी हर्षवर्धन कॉलोनी, रोहित अहिरवार पुत्र प्रेम नारायण (26) और और मुन्ना वारिस पिता शराफत (20) दोनो निवासी, पंचशील नगर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 31 जनवरी