31-Jan-2026
...


- बेचने की फिराक में थे, क्राइम ब्रांच ने पहले ही दबोच लिया भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.28 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित मोबाईल और दो पहिया वाहन सहित करीब दो लाख का माल जप्त किया है। दोनो आरोपी ड्रग्स खपाने के लिये ग्राहक का इंतेजार कर रहे थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली की आरआरएल ब्रिज के पास बागसेवनिया इलाके में दो युवक बाइक लेकर खड़े है, जो एमडी ड्रग्स की डिलेवरी देने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है। खबर मिलते ही टीम ने मौके पर घेराबंदी करते हुए दोनो संदेहियो को पकड लिया। पूछताछ के उनकी पहचान जोएब खॉन पिता फईम (22) और मोहम्मद सैफ पिता अब्दुल करीम (20) दोनो निवासी गैस राहत बस्ती हाउसिंग बोर्ड करोंद थाना निशातपुरा के रुप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपियो के पास पन्नी में रखा 4.28 ग्राम एमडी मिला। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियो से यह जानकारी जुटा रही है, की वह एमडी ड्रग्स कहॉ से लेकर आये थेा, और इसकी डिलेवरी देने की फिराक में थे। जुनेद / 31 जनवरी