31-Jan-2026
...


भोपाल (ईएमएस)। पासपोर्ट पुलिस सत्यापन से जुड़े पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, भोपाल द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2026 को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, अरेरा हिल्स, भोपाल में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सभी 55 जिलों से 100 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, भोपाल एवं मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ए. साई मनोहर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) रहे। कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक (एससीआरबी), मुख्यालय, मध्यप्रदेश पुलिस, श्री अंशुमान सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था एवं सुरक्षा), मध्यप्रदेश पुलिस, सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, पुलिस उपायुक्त (इंटेलिजेंस), भोपाल, मध्यप्रदेश पुलिस, तथा श्री शितांशु चौरसिया, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, भोपाल सहित पासपोर्ट कार्यालय एवं मध्यप्रदेश पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। अपने संबोधन में श्री शितांशु चौरसिया, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, भोपाल ने कार्यक्रम के संयुक्त आयोजन हेतु मध्यप्रदेश पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पासपोर्ट पुलिस सत्यापन के जिला-वार प्रदर्शन की प्रस्तुति दी तथा पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को अधिक प्रभावी एवं समयबद्ध बनाने के लिए एम-पुलिस ऐप के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया। मुख्य अतिथि श्री ए. साई मनोहर ने अपने संबोधन में पासपोर्ट पुलिस सत्यापन मामलों के समयबद्ध निस्तारण के महत्व पर बल देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा तैयार की गई मानक कार्यप्रणाली (SOP) का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि SOP के सख्त अनुपालन से पासपोर्ट आवेदनों का समय पर निपटान संभव होगा तथा आवेदकों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। वर्ष 2025 पासपोर्ट कार्यालय एवं मध्यप्रदेश पुलिस के लिए एक अभूतपूर्व वर्ष रहा, जिसमें 3.16 लाख पासपोर्ट आवेदनों के निस्तारण का महत्वपूर्ण लक्ष्य प्राप्त किया गया। पासपोर्ट पुलिस सत्यापन के समयबद्ध निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को वर्ष 2025 में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा दो पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर पुलिस सत्यापन रिपोर्ट (PVR) के समयबद्ध निस्तारण के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों एवं पुलिस थानों को पुरस्कार प्रदान किए गए। जिलों की श्रेणी में उमरिया एवं डिंडोरी को 15 दिनों के भीतर 100 प्रतिशत PVR निस्तारण हेतु क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सतना, शिवपुरी एवं टीकमगढ़ जिलों को 15 दिनों के भीतर 99 प्रतिशत से अधिक PVR निस्तारण प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, पासपोर्ट पुलिस सत्यापन मामलों की संख्या के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों को भी विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया: कोहेफिज़ा थाना, भोपाल – 3000 से अधिक आवेदन माणिक चौक थाना, रतलाम – 2000–3000 आवेदन सिटी कोतवाली थाना, सतना – 1000–2000 आवेदन शिवपुरी कोतवाली थाना, शिवपुरी – 500–1000 आवेदन राजोद थाना, धार – 100–500 आवेदन प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान पासपोर्ट पुलिस सत्यापन प्रक्रिया, नागरिकता से संबंधित प्रावधानों तथा एम-पुलिस ऐप के उपयोग पर विस्तृत सत्र आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया में दक्षता, सटीकता एवं आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करना था। जुनेद/31/01/2026