राज्यसभा सदस्य ने किया इण्टरलॉकिंग रोड का लोकापर्ण बाराबंकी (ईएमएस)। आजादी के समय जिस देश मे सुई नही बनती थी अगर आज वहां कल-कारखाने, हवाई जहाज, परमाणु बम बन रहे है तो वह कांग्रेस पार्टी की देन है कांग्रेस पार्टी का विकास, खुशहाली से पुराना नाता है। हम सत्ता के लिये नही सेवा के लिये राजनीति करते है। हमारा मकसद दिलो मे नफरत पैदा करना नही समाज के आखरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है। आज आपके गांव में आपके दरवाजे तक नाली, इन्टरलाकिंग का कार्य करवाकर मुझे जो आत्मीय खुशी मिल रही है उसे लफ्जो में बयान नही किया जा सकता मै आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जो भरोसा आपने मुझ पर किया है उसे मै टूटने नही दूंगा। आवाम के हक, विकास खुशहाली का संघर्ष जो हमने छेडा है वह निरन्तर चलता रहेगा। बस हमे आपके सहयोग तथा स्नेह की जरूरत है। उक्त उद्गार राज्यसभा सांसद डा. पीएल पुनिया ने आज लगातार तीसरे दिन सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से विकास खण्ड सूरतगंज में लगभग 97 लाख रूपये की लागत से इन्टरलाकिंग, नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के पश्चात्~ा आयोजित समारोह में व्यक्त किये। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद पुनिया ने सर्वप्रथम विकास खण्ड सूरतगंज के ग्राम अमराई गांव मजरे फरदहा में लगभग 20 लाख की लागत से कैलाश के घर से पेना तालाब तक लगभग 300 मी0 इण्टरलाकिंग, नाली, ग्राम धौरखिया में 19.67 लाख की लागत से मेन सडक से राम मिलन के हाता तक इन्टरलाकिंग नाली, ग्राम हथोइया मे 16.890 लाख की लागत से, ननकऊ के घर से मास्टर कृष्ण कुमार के घर तक 300 मी0 इन्टरलाकिंग नाली निर्माण, तदोपरान्त ग्राम कटहली मजरे सेमराय में 39.40 की लागत से मेन रोड से शुभम मौर्या के घर तक तथा यूनुस के घर से राणा प्रताप सिंह के घर तक तथा मेन रोड से बब्बू मौर्या के मन्दिर से राम नरायण यादव के घर तक दूरी लगभग 650 मी इन्टरलाकिंग नाली निर्माण के विकास कार्य का उद्घाटन किया। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो के उद्घाटन के समय सांसद पुनिया के साथ अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशीय उपाध्यक्ष तनुज पुनिया, निवर्तमान अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, प्रवक्ता सरजू शर्मा, विजयपाल गौतम, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ज्ञानेश शुक्ला, नेकचन्द्र त्रिपाठी, अनूप सिंह, धनन्जय सिंह, मो. अहमद पठानी, सद्दाम हुसैन, प्रधान अनिल यादव, पूर्व प्रधान अजय सिंह, तथा स्थानीय आवाम मौजूद थे। शमीम अंसारी/प्रवीण/09/09/2020