राज्य
20-Mar-2021


-पूरे प्रदेश में मिले 1300 से ज्यादा संक्रमित - 7 दिन में एक्टिव केस 64 प्रतिशत बढ़े, भोपाल के अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड रिजर्व - बिना मास्क के ग्राहक मिला तो दुकानदार पर होगा फाइन, पहली बार एक दिन में 1.39 लाख फाइन - भोपाल, इदौंर और जबलपुर के सभी शहरी वार्डों में खोले गए वैक्सीनेशन सेंटर, प्रदेश में 2 लाख प्रतिदिन का टारगेट भोपाल (ईएमएस)। मप्र में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 14 घंटे में 1307 नए संक्रमित मिले हैं। साफ है कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों को एतिहात बरतने में गंभीर होना पड़ेगा। पिछले 7 दिन में एक्टिव केसों में 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो बड़े खतरे का संकेत है। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संक्रमण का तेजी से फैलना है। यही वजह है कि तीनों शहरों में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि कोरोना की रफ्तार जिस तरह से बढ़ रही है, उससे संभावना है कि अगले एक माह तक स्थिति एक साल पहले जैसी हो जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए आयुष्मान योजना से संबंद्ध भोपाल के 145 अस्पतालों को 20 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिवर्ज करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने और मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का स्पॉट फाइन भी किया जा रहा है। भोपाल का आंकड़ा 400 के पार होने की संभावना स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भोपाल में लॉकडाउन के ठीक एक दिन पहले शनिवार को 400 से अधिक नए संक्रमित मिलने की संभावना है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। भोपाल के 70 स्थानों पर बैरिकेटिंग जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए 70 स्थानों पर बैरिगेडस लगा दिए है। बिना मास्क वालों पर अब 100 की जगह 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल, बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन 60 प्रतिशत से अधिक लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। इस मामले में व्यापारी भी लापरवाही बरत रहे हैं। बिना मास्क के ग्राहक तो दुकानदार पर लगेगा फाइन भोपाल के लखेरापुरा, चौक, सराफा, हनुमानगंज, जुमेराती, जनकपुरी, आजाद मार्केट, मारवाड़ी गली, कोतवाली रोड, बुधवारा, मंगलवारा, इब्राहिमगंज, लोहा मार्केट, घोड़ा नक्कास, सब्जी मंडी, हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में पूरे दिन भीड़ है। यहां ग्राहकों के साथ अधिकांश व्यापारी भी मास्क पहनने से परहेज करते हैं। इस कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब जिला प्रशासन ने तय किया है कि किसी भी दुकान में ग्राहक बिना मास्क के मिला तो दुकानदार पर फाइन किया जाएगा। एक्टिव केस के मामले देश में 5वें पर स्थान पहुंचा मप्र राज्य एक्टिव केस महाराष्ट्र 1, 78,848 केरल 25,465 कर्नाटक 12,086 पंजाब 15,459 मध्य प्रदेश 7344 विनोद/20मार्च / ईएमएस