ट्रेंडिंग
06-Jul-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। मानसून पूरे देश में सक्रिय हो चुका है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड जैसे राज्‍यों में लगातार बारिश हो रही है। आज यानी रविवार सुबह दिल्‍ली के कई इलाकों में बारिश हुई। आसमान पर पिछले कई दिनों से घने बादल छा रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। अब जाकर बादल बरसे हैं। मौसम विभाग ने पहले ही इसकी चेतावनी जारी कर दी थी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्‍ली-एनसीआर में कमजोर पड़े मानसून के मजबूत होने के आसार हैं। बता दें मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के बावजूद दिल्‍ली में अभी तक जोरदार बारिश देखने को नहीं मिली है। अब आईएमडी ने दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है। उत्तर भारत के मैदानी भागों में इस सप्ताह भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई थी। रविवार को उत्तर पंजाब और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है, जो मानसून ट्रफ को उत्तर की ओर खींचेगा। इन दोनों प्रणालियों के असर से रविवार को व्यापक वर्षा और गरज-चमक के साथ खराब मौसम की स्थिति बने रहने की संभावना है। इसका असर अगले 48 घंटे तक बना रह सकता है। सोमवार 7 जुलाई तक बारिश का माहौल बना रहेगा। हरियाणा में बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद पंजाब के मालवा क्षेत्र और उसके तराई क्षेत्रों में भी बिखरी बारिश होगी। पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिमी यूपी के सटे हुए भागों में भी मौसम का तेवर तल्‍ख रह सकता है। तेज बारिश, बिजली गिरना, तेज हवाएं और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है। ऐसे में निचले इलाकों में जलभराव और सड़कों के डूबने तक की बात कही गई है। जोखिम वाले प्रमुख स्थानों में पंजाब का पटियाला, लुधियाना, रोपड़, मोहाली, हरियाणा का चंडीगढ़, पंचकूला, करनाल, अंबाला, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, कैथल, जींद, झज्जर, पलवल औ दिल्ली-एनसीआर का नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद शामिल है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिमी यूपी के मुज़फ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर, जयपुर, अलवर, धौलपुर में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में और पूर्वी भारत में सोमवार तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और यूपी के पूर्वी हिस्‍सो में जोरदार बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में रविवार और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में दो दिन अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। सिराज/ईएमएस 06जुलाई25