बस्ती (ईएमएस)। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा ने पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता संदेश लेकर निकले साईकिल यात्री लक्ष्मण चक्रवर्ती का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत करते हुये उत्साहवर्धन किया। लक्ष्मण चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल 24 परगना रजारहाट निवासी है और बिहार हरियाणा पंजाब झारखण्ड राज्यों की यात्रा करते हुये इन दिनों उत्तर प्रदेश की यात्रा पर है। डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि साईकिल यात्री लक्ष्मण चक्रवर्ती का पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा में भव्य स्वागत करने के साथ ही उनका समुचित इलाज कराकर आवश्यक दवायें दी गई। उन्होने एक पौध का भी रोपण किया। लक्ष्मण चक्रवर्ती का स्वागत करने वालों में डा. आलोक रंजन रोटेरियन राजेश्वरी वर्मा डा. चंदा सिंह अयांश रंजन श्रेयाश रंजन आदि शामिल रहे। .../ 8 दिसम्बर 2022