नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों के कारण देश में 27 हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है। इस स्थिति ने देश की उड़ानों को बुरी तरह प्रभावित किया है। इससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव और हवाई हमलों को देखते हुए एयर इंडिया, अकासा एयर, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए अलर्ट और नई एडवाइजरी जारी की है। यहां पाकिस्तान द्वारा भारत के उत्तरी और पश्चिमी सैन्य ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिशें जारी हैं। भारत ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम से अधिकतर हमलों को विफल कर दिया है। इन हमलों को देखते हुए सुरक्षा कारणों से 27 हवाई अड्डों पर सिविल फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। एयरलाइंस की एडवाइजरी एयर इंडिया: यात्रियों को उड़ान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है। प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश लागू। आकासा एयर: सुरक्षा जांच में वृद्धि के चलते 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने का अनुरोध, केवल 7 किलोग्राम तक का हैंडबैग की अनुमति और बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच (एसएलपीसी) अनिवार्य की गई है। इंडिगो: 10 मई की सुबह तक 165 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। प्रभावित एयरपोर्ट्स: जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, धर्मशाला स्पाइस जेट: उत्तरी भारत के हवाईअड्डों पर संचालन स्थगित किया गया है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक कर लें। कौन-कौन से एयरपोर्ट बंद हैं? (27 हवाईअड्डे) राज्य हवाई अड्डे पंजाब- अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट, बठिंडा, हलवारा, पटियाला राजस्थान- जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, किशनगढ़ हिमाचल- शिमला, भुंतर, कांगड़ा-गग्गल जम्मू-कश्मीर/लद्दाख- श्रीनगर, जम्मू, लेह गुजरात - मुंद्रा, जामनगर, हीरासर, पोरबंदर, केशोद, कांडला, भुज उत्तर प्रदेश- हिंडन चंडीगढ़ - चंडीगढ़ दिल्ली हवाई अड्डे पर 90 उड़ानें रद्द हैं, जिनमें 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। टर्मिनल पर परिचालन सामान्य, लेकिन कड़ी सुरक्षा जांच और हवाई क्षेत्र की सीमाओं के चलते असुविधा संभव है। डेल ने यात्रियों से अपनी एयरलाइनों से अपडेट लेने की अपील की है। इसके साथ ही सुरक्षा में और भी बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत टर्मिनल पर आगंतुकों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। सभी यात्रियों की द्वितीयक सुरक्षा जांच (एसएलपीसी) अनिवार्य की गई है। एयर मार्शल की तैनाती और निगरानी बढ़ाई गई इसके साथ ही फर्जी खबरों से बचने और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने की सलाह दी गई है। भारत-पाक तनाव के बीच नागरिक उड्डयन पर बड़ा असर पड़ा है। सुरक्षा कारणों से देश के कई एयरपोर्ट बंद हैं और यात्रियों को अतिरिक्त समय और दस्तावेजों के साथ यात्रा की योजना बनानी होगी। जो भी यात्री यात्रा करने वाले हैं, वे अपनी फ्लाइट की स्थिति और सुरक्षा नियमों को नियमित रूप से अपडेट करते रहें। हिदायत/ईएमएस 09मई25