बस्ती (ईएमएस)। निकाय चुनाव के लिये भावी प्रत्याशियों ने अभी से ताकत झोंक दिया है। राजनीतिक दलों में टिकट पाने के लिये आवेदनों की होड़ है और कुछ नेताओं ने तो सम्पर्क अभियान भी तेज कर दिया है। रविवार को नगर बाजार नगर पंचायत में भाजपा से टिकट के दावेदार रमेश सोनकर और उनके समर्थकों एवं पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने मोटर साईकिल जुलूस निकाला। रमेश सोनकर ने कहा कि वे पार्टी से टिकट मांग रहे हैं और यदि नगर बाजार नगर पंचायत से अवसर मिला तो वे पार्टी की रीति नीति के अनुरूप जन विश्वास पर खरा उतरेंगे। कहा कि नगर बाजार नगर पंचायत की समस्याओं से वे भलीभांति परिचित है। अवसर मिला तो विकास की गति तेज की जायेगी। मोटर साईकिल जुलूस फुलवरिया से होते हुये खडौआ चौराहा टेमा राजकोट तक पहुंची जहां एक संक्षिप्त सभा हुई। मोटर साईकिल जुलूस में मुख्य रूप से अजय कुमार सोनकर सुनील सोनकर राम सहाय रामवृक्ष गौतम मोहित निषाद विक्की निषाद राजकपूर निषाद ओम प्रकाश मौर्य रोहित गुप्ता सनी यादव अंकित कसौधन मनीष कसौधन सद्दाम हुसेन अफसर अली अजय सिंह रामभजन पाण्डेय सर्वेश पाण्डेय राहुल सिंह अशोक सिंह के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे। .../ 11 दिसम्बर 2022