अंतर्राष्ट्रीय
21-Jan-2023
...


इस्लामाबाद (ईएमएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि पाकिस्तान का अफगानिस्तान की सीमा में घुसकर किसी ऑपरेशन को अंजाम देने का इरादा नहीं है। बिलावल भुट्टो ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर कहा हमें क्रॉस-बॉर्डर ऑपरेशन शुरू करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि एक लंबा युद्ध देखने के बाद हम और सैन्य हस्तक्षेप की वकालत नहीं करते हैं। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2021 में तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध बेहद असहज हो गए हैं। अफगानिस्तान में तालिबान का शासन होने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमले तेज हो गए हैं। पाक सरकार इन हमलों के लिए तहरीक-ए-तालिबान को जिम्मेदार ठहराती है एक ऐसा प्रतिबंधित आतंकी समूह जिस पर अफगान तालिबान की शरण का आरोप लगाया जाता है। बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि सरकार उन आतंकवादी संगठनों के साथ कोई बातचीत नहीं करेगी जो देश के कानूनों और संविधान का सम्मान नहीं करते। दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक से इतर बिलावल ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रति तुष्टिकरण की नीति अपनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि अगर हम अफगान अंतरिम सरकार के साथ काम कर सकते हैं जिसका इन समूहों पर प्रभाव है तो हम अपनी सुरक्षा कायम रखने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि देश का नया नेतृत्व राजनीतिक और सैन्य दोनों उन आतंकवादी संगठनों से कोई बातचीत नहीं करेगा जो देश के कानूनों और संविधान का सम्मान नहीं करते हैं। बिलावल से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान को उम्मीद है कि नई अफगान सरकार टीटीपी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने जवाब दिया हम दोनों ही आतंकवाद के शिकार हैं। मैं नहीं मानता कि आतंकवाद के खिलाफ अफगानिस्तान की सरकार अपने दम पर सफल होगी और न हम अपने दम पर सफल होंगे। हमें मिलकर काम करना होगा। बिलावल ने कहा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का पूरा उद्देश्य पाकिस्तान को एक लोकतांत्रिक देश बनाना है। हमारा मानना है कि चरमपंथ और आतंकवाद से निपटने का एकमात्र तरीका लोकतंत्र है। अनिरुद्ध ईएमएस 21 जनवरी 2023