राज्य
03-Feb-2023
...


- बजट सत्र में शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को घेरने की तैयारी भोपाल (ईएमएस)। 27 फरवरी से शुरू हो रहे मप्र विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को घेरने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी इस सत्र में आरोप पत्र लाएंगे। जीतू पटवारी ने कहा कि यह कहने को एक महीने का सत्र होगा लेकिन यह गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इस सत्र में सिर्फ 13 दिन बैठकें होंगी। 13 दिन में भी दस दिन बजट पर चर्चा होगी। पटवारी ने कहा कि पूरी कोशिश है कि सत्र न चलाया जाए। जीतू पटवारी ने कहा-मेरा विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध है कि यदि सत्र नहीं चलता है तो अध्यक्ष की गरिमा भी गिरती है। इस तरह के सत्र के प्रस्ताव की मैं निंदा करता हूं। इस विस सत्र में 15 मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस फिर आरोप पत्र लेकर आएगी। आर्थिक हालात को लेकर मप्र की सरकार जवाब दे। मैंने मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप पत्र दिया था। उसका जवाब सीएम ने सदन में नहीं दिया। अब जो सत्र आएगा उसमें वो आरोप पत्र सदन में रखूंगा। 15 मंत्रियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करूंगा। जो आरोप कांग्रेस पार्टी ने आरोप पत्र में लगाए हैं उनके जवाब दें।