राष्ट्रीय
07-Feb-2023
...


नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में दी जानकारी नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों को 66 हवाई अड्डों पर सुविधाओं और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, जबकि शेष हवाई अड्डों पर राज्य पुलिस सुरक्षा मुहैया कराती है। नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह ने गत दिवस सोमवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), भारत में नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियामक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए जोखिम और खतरे के आंकलन की समीक्षा करने के बाद नागरिक उड्डयन गतिविधियों एवं संचालन को गैरकानूनी हस्तक्षेप से बचाने के उद्देश्य से सभी भारतीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा नियंत्रण के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विमानन सुरक्षा परिपत्र-आदेश जारी करता है। सीआईएसएफ समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को विमानन सुरक्षा के बारे में विभिन्न मंचों से अवगत कराता है। हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रणाली की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और बीसीएएस द्वारा सीआईएसएफ और हवाई अड्डा संचालकों सहित संबंधित एजेंसियों और हितधारकों के साथ परामर्श करके खतरे की धारणा और सुधारात्मक उपायों के आधार पर आवश्यकता के अनुसार उन्नत किया जाता है। हवाई अड्डों पर सुरक्षा बुनियादी ढांचे में वृद्धि के लिए कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्सप्लोसिव डिटेक्शन सिस्टम (सीटी-ईडीएस) मशीन और ड्यूल जेनरेटर एक्स-बीआईएस मशीन शामिल हैं। इसके अलावा चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली में ऑटोमेटेड ट्रे रिट्रवल सिस्टम (एटीआरएस) स्थापित किया गया है। दिल्ली और कुछ हवाई अड्डों पर इसका परीक्षण किया जा रहा है। वहीं पेरिमीटर इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम (पीआईडीएस) के लिए न्यूनतम तकनीकी विनिर्देश के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। पीआईडीएस को दिल्ली, हैदराबाद और बैंगलुरु एयरपोर्ट पर लगाया गया है। सभी हवाई अड्डों पर फुल बॉडी स्कैनर की चरणबद्ध तरीके से योजना बनाई गई है, मुख्य रूप से सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील हवाई अड्डों पर प्राथमिकता के आधार पर लगाए जाएंगे। हवाई अड्डों पर रेडियोलॉजिकल डिटेक्शन उपकरण की भी चरणबद्ध तरीके से योजना बनाई गई है। बायोमेट्रिक सेंट्रलाइज्ड एक्सेस कंट्रोल सिस्टम 48 हवाई अड्डों में लॉन्च किए गए हैं। दिलीप/ईएमएस, 7 फरवरी 2023