ज़रा हटके
22-Feb-2023
...


-कई शोधों में हो चुका है खुलासा नईदिल्ली (ईएमएस)। आप हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए आंवले की चाय का भी सेवन कर सकते हैं। कई शोधों में खुलासा हो चुका है कि आंवले की चाय पीने से हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। आसान शब्दों में कहें तो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। आइए, आंवले की चाय के बारे में जानते हैं- आंवला सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें आयरन, विटामिन-सी, पोटैशियम, कैल्शियम, मिनरल्स और फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुणकारी आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों में फायदेमंद साबित होते हैं। इसके सेवन से मोटापा, मधुमेह और उच्च रक्तचाप में आराम मिलता है। साथ ही हृदय रोग का खतरा भी कम हो जाता। इसके अलावा, विटामिन-सी की अधिकता की वजह से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। वहीं, हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए आंवले की चाय पिएं। 2 कप पानी को अच्छी तरह से उबालें। फिर इसमें आंवला पाउडर, दालचीनी, अदरक, लौंग, काली मिर्च आदि चीजें डालें। इसके बाद कुछ देर तक चाय को उबलने दें। जब चाय अच्छी तरह से उबल जाएं। फिर चाय छन्नी की मदद से छान लें। अब शहद मिलाकर चाय का आनंद लें। आप रोजाना दिन में दो कप आंवले की चाय का सेवन कर सकते हैं। बता दें कि आजकल हाई ब्लड प्रेशर सामान्य समस्या बन गई है। यह बीमारी अत्यधिक तनाव लेने और शरीर में सोडियम बढ़ने या असंतुलित होने से होती है। इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, थकान, दिल की धड़कन तेज होना, सिरदर्द, पेशाब से खून आना, तनाव आदि परेशानी होती है। इसके अलावा, हाई ब्लड प्रेशर से हृदय रोग का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके लिए ब्लड प्रेशर का कंट्रोल में रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए रोजाना एक्सरसाइज करें। साथ ही पोटेशियम रिच फूड्स का सेवन करें। पोटेशियम शरीर में सोडियम को संतुलित करता है। पोटेशियम रिच फूड के सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। सुदामा/ईएमएस 22 फरवरी 2023