ट्रेंडिंग
13-May-2025
...


-खुफिया जानकारी मिलने पर चलाया था सर्च ऑपरेशन, हथियार के साथ दस्तावेज भी हुए बरामद श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। दक्षिण कश्मीर के जिनपथेर केलर इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि दो आतंकियों को जिंदा गिरफ्तार कर सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार और दस्तावेज भी बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया सूत्रों से सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि शोपियां के जम्पाथरी क्षेत्र में कुछ आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। जैसे ही आतंकियों को घेरा गया, उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जिसकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े सदस्य के रूप में हुई है। वहीं, दो आतंकियों ने भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद, असलहे और कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बरामद दस्तावेजों और गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के आधार पर आतंकी नेटवर्क को लेकर और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। इस ऑपरेशन को स्थानीय नागरिकों की सतर्कता और खुफिया एजेंसियों के तालमेल का परिणाम बताया जा रहा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि भविष्य में किसी भी आतंकी घटना को समय रहते रोका जा सके। पाक आतंकियों के पोस्टर जारी इससे पहले मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। इन आतंकियों की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की गई है। कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में इन आतंकियों की तस्वीरें सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की गई हैं। हिदायत/ईएमएस 13मई25