खेल
18-Mar-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय टीम के पास जून में इंग्लैंड में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में खिताब जीतने का अच्छा अवसर है। भारतीय टीम दूसरी बार इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची है। इस बार उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। भारतीय टीम ने जिस प्रकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है। उससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। सचिन के अनुसार इसी का लाभ भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में मिलेगा पर कहा कि भारतीय टीम को हालातों के हिसाब से टीम का चयन करना होगा। तेंदुलकर ने कहा, हमने पिछले कुछ समय में अच्छा खेला है और हमारे पास एक अच्छी टीम है, एक संतुलित टीम है। जीत के लिए आपकों उन हालातें के साथ ही ऊपरी स्थितियों को देखना होगा और फिर पूर्वानुमान लगाने होंगे। साथ ही कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आपको अगले पांच दिनों के लिए हालातों को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन करना होगा। उन्होंने कहा- सही संतुलन बनाने के लिए टीम में अतिरिक्त स्पिनरों को रखना एक कप्तान के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा। मैं सिर्फ भारत के नजरिए से सोच रहा हूं कि आस्ट्रेलियाई लोगों को वह करने दें जो वे करना चाहते हैं। हमारे पास बहुत अच्छा अवसर है। भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2021 में भी डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला पर तब उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले पर फिर विचार करने के लिए भी कहा । उन्होंने कहा, मैं एक चिकित्सा विशेषज्ञ नहीं हूं, पर गेंद पर लार वापस आनी चाहिए। यह 100 से अधिक वर्षों से हुआ है और कुछ भी कठोर नहीं हुआ है। हां, 2020 में कोरोना महामारी के कारण सही फैसला लिया गया था पर अब खतरा समाप्त हो गया है। गिरजा/ईएमएस 18मार्च 2023