ट्रेंडिंग
30-Dec-2025
...


-शाह के बयान पर बोलीं सीएम- घुसपैठ अगर बंगाल से ही तो फिर पहलगाम हमला क्या आपने कराया? कोलकाता,(ईएमएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा, शकुनि का चेला दुशासन बंगाल में जानकारी जुटाने के लिए आया है। चुनाव का समय जैसे ही आता है, दुशासन और दुर्योधन दिखाई देने लगते हैं। उन्होंने कहा, कि आज भाजपा कह रही ममता बनर्जी ने जमीन नहीं दी, तो बताएं कि पेट्रापोल और अंडाल में जमीन किसने दी? बांकुरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं सीएम ममता बनर्जी ने कहा, कि भाजपा कहती है, कि घुसपैठिए सिर्फ बंगाल से ही आते हैं। अगर ऐसा ही है तो क्या फिर पहलगाम में हमला आपने कराया था? दिल्ली ब्लास्ट की जो घटना हुई, उसके पीछे कौन था? यहां उन्होंने कहा, कि भाजपा एसआईआर के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। दरअसल सीएम ममता का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार घुसपैठ को रोक नहीं पा रही है। अगर राज्य में बीजेपी सरकार बनती है तो यहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। शाह के बयान पर सीएम ममता ने जोरदार हमला बोला है और उन्होंने वो तमाम घटनाएं गिना दी हैं, जिन्हें घुसपैठ से जोड़कर देखा जाता है। विधानसभा कार्यकाल 7 मई तक दरअसल, केंद्रीय मंत्री शाह बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दौरे पर पहुंचे हैं। पश्चिम बंगाल की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 7 मई 2026 तक का है। चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 में होना तय माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 294 हैं, और यहां टीएमसी की ममता सरकार है। हिदायत/ईएमएस 30दिसंबर25