खेल
18-Mar-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। पहले एकदिवसीय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या ने लोकेश राहुल और , रविन्द्र जडेजा सहित पूरी टीम की जमकर प्रशंसा की है। पांड्या ने विशेष रुप से जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि उसने वही किया जो वो कर सकता था। पांड्या ने कहा, हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में दबाव पर थे। इसके बाद भी हमने अपना संयम बनाए रखा और उन हालातों से बाहर आने के रास्ते खोजे। एक बार जब हमने अपनी ओर से लय पकड़ ली, तो हम खेल में काफी शीर्ष पर थे। आज हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। हमने जितने अवसर बनाए उनका लाभ भी उठाया। जडेजा और शुभमन ने अच्छे कैच पकड़े। जडेजा की बात करें तो उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में ब्रेक के बाद, जिस तरह से प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है। उन्होंने वही किया जो वह कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, हमें राहुल के साथ साझेदारी की जरूरत थी और जडेजा ने इसे बखूबी किया। इन दोनो ने ही हमारे लिए अच्छा काम किया। वहीं मैंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का आनंद उठाया। पर जिस प्रकार से राहुल और जडेजा ने मैच समाप्त किया और जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे हमारा भी मनोबल बढ़ा है। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बहुत राहत भरा रहा। अगर कुल मिलाकर देखें तो बहुत अच्छी जीत मिली है और इमें इन दोनो पर गर्व है। गिरजा/ईएमएस 18 मार्च 2023