खेल
18-Mar-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने एक बदलाव करते हुए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को विल जैक्स की जगह शामिल किया है। जैक्स को आरसीबी ने 3.20 करोड़ में खरीदा था पर चोटिल होने के कारण वह आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह ऑलराउंडर ब्रेसवेल को अवसर मिला है। ब्रेसवेल ने इसी साल भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। ब्रेसवेल एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं। वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में आईपीएल में उनके आने से आरसीसी लाभ होगा। वहीं इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर जैक्स ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर एकदिवसीय में डेब्यू किया था। जैक्स आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं। वहीं उनकी जगह पर शामिल ब्रेसवेल ने भारत दौरे पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने हैदराबाद एकदिवसीय में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार शतक जड़ा था। हालांकि उनकी टीम वह मैच नहीं जीत सकी थी पर ब्रेसवेल के खेल की हर तरफ तारीफ हुई थी। ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की ओर से अब तक 7 टेस्ट, 19 एकदिवसीय और 16 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ब्रेसवेल 259 बनाने के साथ 19 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 15 विकेट और 510 रन शामिल है जबकि टी20 में उन्होंने 21 विकेट लिए हैं। गिरजा/ईएमएस 18मार्च 2023