खेल
19-Mar-2023
...


दोहा (ईएमएस)। उपुल थरंगा के शानदार प्रदर्शन से एशिया लायंस की टीम कतर में जारी लीजेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल में पहुंच गयी है। एशिया लायंस ने क्वालिफायर मुकाबले में इंडिया महाराजा को हराकर फाइनल में जगह बनायी। एशिया लायंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 191 रन बनाए। उसकी ओर से बल्लेबाज थरंगा ने 50 रन जबकि असगर अफगान ने 34 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा की टीम 106 रन ही बना पायी। इंडिया महाराजा की ओर से कप्तान गौतम गंभीर ने सबसे अधिक 32 रन बनाए पर बाकि के बल्लेबाज विफल रहे। एशिया की ओर से सोहेल तनवीर ने 25 रन देकर दो, अब्दुल रज्जाक ने 27 रन देकर 2, मोहम्मद हफीज ने 21 रन देकर दो विकेट लिए। इस मैच में मिली जीत के साथ ही एशिया लायंस की टीम खिताबी मुकाबले में पहुंच गयी। यहां उसका मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स के साथ होगा। इससे पहले एशिया लायंस की ओर से थरंगा और दिलशान ने अच्छी शुरुआत की। थरंगा ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 50 रन जबकि दिलशान ने 27 रन बनाये। वहीं मोहम्मद हफीज ने 38 और असगर अफगान ने 34 रन बनाए। थिसारा परेरा ने तीन छक्के लगाकर 24 रन बनाये। अब्दुल रज्जाक ने 2 जबकि कप्तान शाहिद अफरीदी ने 1 रन बनाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा की टीम 106 रन ही बना पाई। उसकी ओर से रॉबिन उथप्पा ने 15 और गंभीर ने 32 रन बनाए थे। इसके बाद मध्यक्रम विफल रहा। कैफ 14, सुरेश रैना 18, युसूफ पठान 9, इरफान पठान 3, बिस्ला 8 ही रन बना पाए। गिरजा/ईएमएस19 मार्च2023