- तीन हफ्तों में रिकॉर्डतोड़ कमाई - अब तक का सबसे बड़ा नेट कलेक्शन - वीकेंड में 700 करोड़ पार तय नई दिल्ली (ईएमएस)। क्रिसमस डे पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास रच दिया है, जिसने बॉलीवुड की अब तक की सारी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड हिला दिए हैं। महज 21 दिनों में फिल्म ने ऐसी कमाई कर ली है, जो इसे हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बना चुकी है। क्रिसमस के दिन ‘धुरंधर’ ने न सिर्फ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया, बल्कि अल्लू अर्जुन की सुपरहिट ‘पुष्पा 2’ के कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिसमस के दिन यानी 21वें दिन ‘धुरंधर’ ने करीब 28 से 29 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। यह हिंदी फिल्मों के इतिहास में 21वें दिन का अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है। इससे पहले क्रिसमस डे पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ के नाम था, जिसने 15.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। ‘धुरंधर’ ने यह रिकॉर्ड भारी अंतर से पीछे छोड़ दिया। ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं और हर हफ्ते नए रिकॉर्ड बनाए हैं। पहले हफ्ते में फिल्म ने 218 करोड़, दूसरे हफ्ते में 261.5 करोड़, जबकि तीसरे हफ्ते में करीब 188 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते में इतनी बड़ी कमाई करने वाली यह पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले ‘पुष्पा 2’ तीसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ के साथ रिकॉर्ड होल्डर थी। क्रिसमस के दिन की कमाई के बाद ‘धुरंधर’ का कुल नेट कलेक्शन 668 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। इसके साथ ही इसने शाहरुख खान की ‘जवान’ (करीब 644 करोड़ नेट) को पीछे छोड़ते हुए बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि फिल्म की रफ्तार अभी थमी नहीं है और आने वाले दिनों में यह और बड़े मुकाम हासिल कर सकती है। बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ इस वीकेंड में आसानी से 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। अनुमान है कि शुक्रवार से रविवार के बीच फिल्म करीब 70–75 करोड़ रुपये का और कलेक्शन कर सकती है। न्यू ईयर वीक में भी फिल्म को छुट्टियों का बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। फिल्म की जबरदस्त सफलता के साथ रणवीर सिंह को बॉक्स ऑफिस का नया ‘सैंटा’ कहा जा रहा है, जिन्होंने क्रिसमस पर दर्शकों को रिकॉर्ड्स का तोहफा दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो ‘धुरंधर’ आने वाले दिनों में ‘पुष्पा 2’ के ऑल टाइम रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है और हिंदी सिनेमा के इतिहास में नया अध्याय लिख सकती है।