खेल
19-Mar-2023
...


युवराज के रिकार्ड की बराबरी पर पहुंचे ईस्ट लंदन (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने द. अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय में शानदार शतक लगाया। होप ने 115 गेंदों में पांच चौके और सात छक्कों की मदद से 128 रन बनाए। इससे उनकी टीम ने 8 विकेट पर 335 रन बनाये। होप का यह 14वां शतक है। इसी के साथ वह वेस्टइंडीज की ओर से एकदिवसीय प्रारुप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। होप ने अपने इस शतक के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली है। युवराज ने 304 एकदिवसीय में 14 शतक लगाए थे जबकि वहीं होप ने 105वें एकदिवसीय में ही यह आंकड़ा हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने एकदिवसीय में 25 शतक लगाये हैं। 19 शतक के साथ ही दूसरे नंबर पर ब्रायन लारा हैं। वहीं डेसमंड हेंस 17 शतक के साथ तीसरे और 14 शतक के साथ ही शाई होप चौथे व 11 शतक के साथ ही गार्डन ग्रीनिज पांचवें स्थान पर हैं। होप ने 115 गेंदों में पांच चौके और सात छक्कों की मदद से 128 रन बनाए। उन्होंने निकोल्स पूरण और रोवमैन पॉवेल के साथ अच्छी साझेदारियां कर टीम को 335 तक पहुंचाया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बेबस नजर आए। गेराल्ड कोएट्जी की सफल रहे और उन्होंने 57 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि फॉच्र्यून और शम्सी ने 2-2 विकेट लिए। गिरजा/ईएमएस19 मार्च2023