राज्य
19-Mar-2023


एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत 250 लाभार्थियों को टूल किट का किया गया वितरण मिर्जापुर (ईएमएस)। जंगी रोड स्थित अक्षत लॉन में उद्योग विभाग के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के द्वारा एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत 250 लाभार्थियों को टूल किट वितरण किया गया। विशेष अतिथि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, भाजपा जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, अपना दल जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद आदि लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ओडीओपी मार्जिन मनी योजना है अर्थात यदि किसी भी उद्योग को चलोन के लिये चार आवश्यकताएं महत्वपूर्ण होती है जिसमें वित्त, प्रशिक्षण, टूल किट एवं मार्केटिंब । उन्होंने कहा कि उपरोक्त आवष्यकताओं को पूरा करने के लिय सरकार के द्वारा उद्यमी को सहायता की आवश्यकता होती है तो जो काम आप पारंपरिक तरीके से करते आ रहे हैं उसके लिए सरकार आपको वित्तीय सहयोग भी करेगी उसकी भी अपनी एक प्रक्रिया है दूसरी दूसरी चुनौती है समय बद्धता देश दुनिया का वातावरण और समाज जब परिवर्तित होता है तो लोगों का किसी एक उत्पाद को लेकर जो उनकी मांग होती है तो उनका स्वरूप भी परिवर्तित होता है तो किसी एक स्थानीय उत्पाद को बाजार में उसकी मांग बनाए रखने के लिए हमें क्या करना है। उन्होनें कहा कि ग्राहकों के मांग के अनुरुप जो स्थानीय स्तर पर वर्षों से बनाते चले आ रहे हैं उसमें हमें कुछ परिवर्तन करना होगा किंतु यह परिवर्तन आप अपनी स्वयं की कल्पना से करेंगे ऐसा संभव नहीं है तो इसके लिए सरकार ने तय किया कि हम प्रशिक्षण देंगे प्रशिक्षण अर्थात जो चीजें आप बना रहे हैं उस बात को अपने तरीके से कैसे बनाएं जो आज का हमारा ग्राहक है उसको वह अच्छा लगे उसको खरीदने की इच्छा उसके अंदर उत्पन्न हो इसके लिए हमें यह करना होगा कि जो बात हम पहले से बना रहे हैं उसमें डिजाइन को परिवर्तन करें जिससे ग्राहकों को आकर्षित कर सके। उन्होंने कहा कि हमें आजादी 75 साल पहले मिली और इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी हम यह नहीं सोच रहे अभी भी भारत विकासशील देश क्यों कहलाए भारत विकसित देशों में की श्रेणी में क्यों ना खड़ा हो यह सपना और संकल्प भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। उन्होंने कहा कि 100 वर्ष के बाद कोई बहाना नहीं चलेगा नई सोच नई .ष्टि के साथ नए संकल्प के साथ भारत आगे बढ़ेगा। और आने वाले 25 वर्षों में 2047 में जब हम भारत की आजादी भारत के स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण करेंगे तब भारत आत्मनिर्भर श्रेष्ठ समृद्ध भारत के रूप में सामने आएगा। विकसित भारत बन कर सामने आएगा दुनिया के विकसित देशों की सूची में अपना नाम दर्ज कराएगा और इस सपने को पूर्ण करने में आप सब के योगदान की जरूरत है। उन्होंने कहा यह वह स्वप्न है जो माननीय प्रधानमंत्री जी ने देखा था उन्होंने कहा कि हम आपको एक कामन फैसिलिटी सेंटर दे दे इसमें सारे लोग एक ही काम से जुड़े हुए हो आप सब उसमें एक साथ कामन फैसिलिटी का का उपयोग करो अपने उत्पाद को तैयार करो और उसको दुनिया के देश के प्रदेश के बाजारों में बेचो। मैंने कहा कि इससे देश एवं प्रदेश की अव्यवस्था को मजबूती प्रदान होगी। इस प्रकार से एक जनपद एक उत्पाद की अवधारणा शहर जो मुख्य चुनौतियां है उसका निदान किया जा सकता है। कहा कि यहां पर जो भी परिषद के लिए आए हैं उनको टूल्कित का वितरण किया जाएगा तो उत्तर प्रदेश सरकार तरफ से यह टूलकिट आपको प्रदान किया जाएगा आप सब उसका उपयोग करें और अपने कार्य को और कुशलता के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बेहतरीन बनाएं उसकी गुणवत्ता बनाते हैं इसको केवल जनपद या प्रदेश देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के बाजारों में भी पहुंचाएं यह हमारी बहुत बड़ी महत्वकांक्षी योजना है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल प्रदेश महासचिव आईटी मंत्र दुर्गेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, व्यापार मंच जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, नगर जोन अध्यक्ष रतन जयसवाल, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, नसीम कुरैशी, मोहन अग्रवाल, संजय यादव, विशंभर पांडे, रामविलास पटेल, शेषमणि बिंद, दुर्गा प्रसाद केसरवानी, अजय केसरवानी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित रहें। / ईएमएस / 18 मार्च 2023