क्षेत्रीय
25-Mar-2023
...


-मुनि आगम सागर महाराज और आर्यिका आदर्शमति माताजी के ससंघ सानिध्य में हो रही धर्म प्रभावना। ललितपुर (ईएमएस) । दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में विराजमान युग शिरोमणि परम पूज्य आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य मुनि आगम सागर महाराज और परम पूज्य मुनि पुनीत सागर महाराज एवं आर्यिकारत्न आदर्श मति माताजी ससंघ के मंगलमय सानिध्य में सुबह मूलनायक भगवान के अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान के उपरांत 24 घंटे के पारसनाथ स्तोत्र का अखंड पाठ का शुभारम्भ हुआ। आर्यिका आदर्शमती माता जी ने ससंघ तालबेहट नगर प्रवास के दौरान पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर के प्रांगण में स्थित उस कुएं का प्रसंग सुनाया जहाँ से आचार्य विद्यासागर महामुनिराज के मन में प्रथम बार 1975 में बुंदेलखंडी श्रावकों के प्रति ऐसे विचार उत्पन्न हुए जिससे उनका मन इसी पावन भूमि पर रम गया, धन्य है वो तालबेहट नगर का श्रावक जिसकी कुएं से पानी छानने की अहिंसक क्रिया को देखकर आचार्य श्री के मन में इस बुंदेलखंड क्षेत्र को अपनी तपस्या स्थली बनाने के विचार आया। शुक्रवार को सायं काल की बेला में आर्यिका माताजी ससंघ पावागिरि पहुंची तो क्षेत्र प्रबंध समिति के तत्वाधान में भव्य आगुवानी की गयी, उन्होंने मुनिद्वय का आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अद्भुत अलौकिक दृश्य को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये एवं क्षेत्र प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने सभी से पावागिरि पहुंचकर मुनि आर्यिका संघ के पावन सानिध्य में पुण्यार्जन करने को कहा, रविवार को सुबह अतिशययुक्त चमत्कारी बाबा मूलनायक भगवान पारसनाथ स्वामी का मस्तिकभिषेक एवं अखंड पाठ का समापन होगा। इस मौके पर शिखरचन्द्र, राजकुमार, अध्यक्ष ज्ञानचंद्र पुरा, मंत्री जयकुमार कन्धारी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद्र भड़रा, आंनद कुमार, संदीप जैन सहित भारी सख्या में सजातीय बंधु मौजूद रहे। ईएमएस / जयेश बादल / 25 मार्च 2023