राष्ट्रीय
26-Mar-2023
...


- बीजेपी विधायक की थाने से छुड़वाने में कोशिश नाकाम दरभंगा (ईएमएस)। विश्व हिंदू परिषद के दरभंगा जिला सचिव राजीव कुमार मधुकर को गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर हिंदू राष्ट्र लिखे भगवा झंडे और बैनर लगाकर शहर में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप है। सदर एसडीपीओ (दरभंगा) अमित कुमार ने कहा कि 22 मार्च को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज इलाके में बैनर और झंडे लगाए गए थे। दरभंगा सदर एसडीपीओ के मुताबिक मामला गुरुवार को तब सामने आया, जब हिंदी अक्षरों में हिंदू राष्ट्र लिखे झंडों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। हमने चार नामजद आरोपियों और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मधुकर पर आईपीसी की धारा 295ए (किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जान-बूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जान-बूझकर इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी राजीव रोशन के निर्देश पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौलागंज इलाके में एक मंदिर के पास लगे बैनर और झंडों को हटा दिया। लहेरियासराय थाने के एसएचओ कीर्ति कुमार ने कहा कि मधुकर के खिलाफ पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार राजीव प्रकाश मधुकर को शांति समिति की बैठक में बुलाया गया था। यहां से लौटने के दौरान उनकी गिरफ्तारी की गई। बैनर को लेकर जिला प्रशासन से मुस्लिम संगठनों ने शिकायत की थी, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय थाने में पहुंचकर नाराजगी की। बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी भी थाने पहुंचे। हालांकि, मधुकर को छोड़ा नहीं गया।