खेल
26-Mar-2023
...


अहमदाबाद (ईएमएस)। गुजरात टाइटंस के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने टीम के मुख्य आशीष नेहरा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों का पूरी आजादी दी है। इससे वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं। मावी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 वें सत्र में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलेंगे। नेहरा गत वर्ष हुए आईपीएल से पहलेटाइटंस के मुख्य कोच बने थे और टीम उनके मार्गदर्शन में खिताब जीतने में सफल रही। गुजरात इस बार आर आईपीएल में अपना पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। मावी ने कहा, वह खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं और कहते है कि यह आपके ऊपर है कि आपको जमीन पर आना होगा और समय का उपयोग करना होगा, वहीं अगर आप आराम करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी बतायें। मैदान में होने वाली किसी भी परेशानी पर वे खुलकर बात करते हैं। मावी ने कहा, कभी-कभी खिलाड़ियों को लगता है कि मैं मैदान पर अभ्यास करने के लिए बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं, ऐसे समय पर वह खिलाड़ियों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं डालते। वह जानते हैं कि हर कोई पेशेवर है, इसलिए वह हमेशा एक स्वतंत्र वातावरण रखने की कोशिश करते है और खिलाड़ियों पर किसी भी चीज का कोई अनावश्यक बोझ नहीं डालते है जिससे वे बहुत आराम से खेल सकें। मावी ने इससे पहले आईपीएल में पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी चार सत्र खेले हैं। उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेलने से उन्हें काफी लाभ होगा। इस साल की शुरुआत में मावी ने पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम की ओर से अपना पहला मैच खेला था। अब तक, मावी ने भारत के लिए छह टी20 मैचों में 8.78 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा, मैंने हार्दिक की कप्तानी में एक बार भारतीय टीम की ओर से भी खेला था। अब मुझे यहां खेलने का मौका मिल रहा है, जो कि एक नई टीम है। मैं गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। गुजरात टाइटंस के लिए खेलना मेरे लिए लाभप्रद रहेगा है। जब मैं पहली बार भारतीय टीम में उनके नेतृत्व में खेला, तो वह सहायक थे जो कप्तान के रूप में एक खिलाड़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, प्रबंधन के साथ-साथ टीम में एक अच्छा माहौल बनाने के लिए जिम्मेदार है। मावी ने कहा, पिछले दो वर्षों में मैंने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत मेहनत की है और इसमें बहुत सुधार हुआ है। मैं इस पक्ष पर बहुत मेहनत कर रहा हूं जिससे कि मैं टीम के लिए जितना संभव हो उतना उपयोगी बन सकूं, जो टीम के लिए बेहतर होगा। गिरजा/ईएमएस 26मार्च 2023