26-Mar-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय महिला मुम्केबाज निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन को 2023 के सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हैंग-झोउ एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा। भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक बर्नार्ड डुन्ने ने यह बात कही है। बर्नार्ड ने साथ ही कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और बहु खेल आयोजनों के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीमों को चुनने के लिए चयन ट्रायल आयोजित करने की परंपरा को भी बंद करने का फैसला किया है। साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले राष्ट्रीय शिविर के दौरान होने वाला आंकलन ही उनके कार्यकाल के भारतीय मुक्केबाजी के लिए आगे बढ़ने की राह होगी। इसी तरीके से महिला विश्व चैंपियनशिप के लिए 12 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। बर्नार्ड ने कहा कि ट्रायल्स एक पुराना तरीका था जो अब प्रासंगिक नहीं रहा है। यह उन तीन मिनटों के बारे में था जहां जज और रेफरी एक विजेता का चयन करने के लिए बैठते थे। साथ ही कहा, मूल्यांकन प्रक्रिया हम लाए हैं, आपके पास कोच हैं वहीं मैं एथलीटों के साथ दिन-रात काम कर रहा हूं ताकि उन्हें एक अहम इवेंट के लिए तैयार किया जा सके। यह काफी हद तक एक लंबी अवधि में किया गया है। वहीं यदि ट्रायल से पहले कोई एथलीट बीमार पड़ जाए तो परेशानी बढ़ जाती है। वहीं हमने जो मूल्यांकन टेस्ट शुरू किया है, वह एक दिन या एक सप्ताह का नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा, परीक्षण हमें आपके सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को जानने की अनुमति देता है। मुक्केबाज जानते हैं कि अब उनका लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है, उन्हें चुनौती दी जा रही है, उनकी प्रदर्शन की हर दिन समीक्षा हो रही है। उनकी परफॉरमेंस को रोज जज किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता से पहले एक एथलीट के दबाव और चिंता के स्तर को भी सामान्य करता है। गिरजा/ईएमएस 26मार्च 2023