राज्य
26-Mar-2023


नई दिल्ली (ईएमएस)। गढ़मुक्तेश्वर स्थित गांव बदरखा से मजदूरी कर जुगाड़ पर सवार होकर अपने घर लौट रहे तीन मजदूरों के ऊपर 11 हजार की लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिससे जुगाड़ अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गया और जुगाड़ पलट गया। करंट से चार मजदूर झुलस गए। जिसके बाद सूचना पर पहुंची परिजनों ने झुलसे लोगों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से एक को गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी रामभूल के परजिनों ने बताया कि शनिवार की शाम को गढ़ के गांव बदरखा में निर्माणधीन मकान में मजदूरी कर रामभूल गांव के ही नीरज विकास और कलवा के साथ लौट रहा था। जब चारों जुगाड़ में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे इसी बीच बिहूनी मार्ग पर थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। चारों करंट से झुलस गए और चीख पुकार मच गई। इसी बीच जुगाड़ अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराया और खंभे पर रखा ट्रांसफार्मर भी उनके ऊपर जा गिरा। राहगीरों ने झुलसे और घायलों के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया और गढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। परिजनों ने बताया कि रामभूल की हालत खराब है जिसको चिकित्सकों ने गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर किया है। बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार का कहना है कि संबंधित मामले में फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है यदि कोई शिकायत आती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अजीत झा/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/26/मार्च/2023