राज्य
26-Mar-2023


नोएडा (ईएमएस)। ग्रेटर नोएडा के बिरोंडी गांव में शादी के 28 दिन बाद ही नवविवाहिता अंजू की शुक्रवार को मौत हो गई। दनकौर के अट्टा गुजरान गांव निवासी महिला के पिता और मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी और 10 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर अंजू की हत्या की गई है। अंजू के पिता चंद्रपाल ने दामाद प्रिंस समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सूरजपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में चंद्रपाल ने कहा है कि उन्होंने बेटी अंजू का विवाह 27 फरवरी को बिरोंडी गांव निवासी प्रिंस से किया था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही प्रिंस और ससुरालवाले अंजू से फॉर्च्यूनर कार और 10 लाख की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर वे अंजू को परेशान करते थे। गुरुवार रात प्रिंस और उसके घरवालों ने गला दबाकर या जहर देकर अंजू की हत्या कर दी। अंजू के चाचा ने बताया कि गुरुवार रात आरोपी अंजू को मॉल घुमाने ले गए थे और रात दस बजे लौटे थे। इसके बाद ही वारदात की। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अजीत झा/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/26/मार्च/2023