राज्य
06-Apr-2023
...


- भाजपा स्थापना दिवस पूरे दिन हुए विभिन्न कार्यक्रम - स्थापना दिवस पर भाजपा ने किया वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान डॉ रमन सिंह हुए शामिल रायपुर (ईएमएस) । भारतीय जनता पार्टी छह अप्रैल की सुबह को पार्टी का 43वां स्थापना दिवस मनाया जिसकी शुरुआत जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में पार्टी का झंडा फहरा कर की गई उसके पश्चात जिला पदाधिकारियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिभाषण सुना छह अप्रैल से बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक सप्ताह भर सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का संकल्प लिया है इस दौरान भाजपा द्वारा विभिन्न सामाजिक समरसता के कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी भाजपा नेताओं को संबोधित करेंगे , भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में सुबह 9 बजे भाजपा द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात जिला कार्यालय सहित जिले के सभी शक्तिकेन्द्रों और बूथों में सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिभाषण सुना गया उसके पश्चात विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों द्वारा अलग अलग स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया , महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने निवास पर रंगोली निर्माण और घरों पर दीपक जलाया गया । भाजपा ने किया वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान भाजपा अपनी 43 वर्ष की यात्रा में सम्मिलित समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से भाजपा को विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का सम्मान दिलाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया का जिला कार्यालय में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह , पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , पूर्व विधायक द्वय श्रीचन्द सुंदरानी , नंदकुमार साहू की गरिमामयी उपस्थिति में सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का शाम 6 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सम्मान किया गया , सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का चरण पखार कर उन्हें शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया जिसमे विशेष रूप से वरिष्ठ कार्यकर्ता नंदलाल वर्मा , मन्नू लाल साहू ,सिताराम साहू , भरत अजमानी , जगदीश अग्रवाल , अन्तर्यामी सतपति , भागीरथी साहू , मोहन चोपड़ा , अशोक पटेल , श्रीराम शिवहरे , श्रीमती हीराबाई , कमल हरपाल , चरण साहू ,विजय शर्मा ,रमेश मेघानी , पंचकूला सहारे , नरेंद्र मिश्रा , नंदू साहू , ए. गोपाल साहू , अशोक अग्रवाल , तारासिंह , परमहंस तिवारी , डॉ. डी डी होता , ललित तांडी , सुभांगी , किरण अग्रवाल , वर्धमान सुराना , शोभा मूर्ति , गणेश वर्मा ,प्रमोद शर्मा आदि का सम्मान किया गया उसके पश्चात जनसंघ से लेकर भाजपा की विकास यात्रा पर एक चलचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया भी किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सभी प्रदेश अध्यक्षों और पार्टी नेताओं को सामाजिक समरसता सप्ताह में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश प्रेषित किए है जिसके आधार पर भाजपा बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम करेगी । पीएम मोदी ने देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया बता दें कि छह अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं को केंद्रीय कार्यालय से संबोधित किया पूर्व नियोजित था कि राज्य से जिला और फिर मंडल, बूथ स्तर के कार्यालयों में इकट्ठा होकर प्रधानमंत्री के संदेश को सुना जाए पार्टी ने राज्य इकाइयों से कहा है कि हर बूथ पर बूथ कमेटियों और पन्ना प्रमुखों को पीएम का भाषण सुनना चाहिए और सभी बूथ अध्यक्षों ने अपने-अपने घरों पर भाजपा के झंडे लगाए जिसमे ठीक सुबह 9 बजे अपने घरों में भाजपा का झंडारोहण किया गया । इस पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के पश्चात बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को उनके तैलचित्र लगाकर मनाने के निर्देश दिए गए हैं अंबेडकर जयंती पर भाजपा सेवा सप्ताह का समापन करेगी । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि आप वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने अपनी मेहनत से पार्टी रूपी पौंधे को सिंचित किया जिसके फलस्वरूप आज यह फलाफूला मजबूत वृक्ष तैयार हुआ , भाजपा आज शिखर पर है तो इसकी नींव आप सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत से संभव हुआ। डॉ. रमन सिंह ने आज एकात्म परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम भाजपा स्थापना दिवस में सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को स्मरण करते हैं उन्होंने 1951 में जनसंघ का निर्माण किया , 1977 में नई यात्रा शुरू हुई जब जनता दल और जनसंघ का विलय हुआ उसके पश्चात 1980 में आज ही के दिन भाजपा की स्थापना की गई , स्व. अटल बिहारी बाजपेयी , राजमाता सिंधिया , कुशाभाऊ ठाकरे , लालकृष्ण आडवाणी जैसे कर्मठ जननेताओं ने इसे अपने खून पसीने से सींचा , 2 लोकसभा मात्र जितने के बाद हमने हताशा को नही उम्मीद पर काम किया आशा थी भाजपा के सरकार बनेगी देश मे विकास की नई गाथा लिखी जाएगी और वो दिन आया जब अटल जी के रूप में पहली बार भाजपा का प्रधानमंत्रि बना और आज केंद्र में हमारी स्पष्ठ बहुमत की सरकार बनी 2 लोकसभा सदस्यों से लेकर आज स्पष्ठ बहुमत की सरकार के सफर में आप सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत है आप सभी को हृदय से साधुवाद । वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए आज गौरव का पल है आज हमारे भाजपा परिवार जो विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है कि स्थापना हुई हमारी विचारधारा व्यक्तिवादी या केवल दलगत नही अपितु हमारे लिए राष्ट्रवाद सर्वोपरि रहा है , 1980 बम्बई में समुद्र किनारे अटल जी ने भविष्यवाणी थी अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा आज धरातल पर चरितार्थ हुई है , ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे भारतीय जनता पार्टी के स्थापना अधिवेशन में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ था विषम परिस्थितियों से लड़कर हम आज यहां इस मुकाम तक पहुँचे है हमारा ध्येय भारत को विश्वगुरु बनाना है उसके लिए भाजपा लगातार आंतरिक और बाह्य दुश्मनों से लड़ने सदैव तत्पर रही है भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अपने राष्ट्र प्रथम के भाव को सर्वोपरी रखकर कार्य करता है और इसी भाव के साथ भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है । भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से लक्ष्मी वर्मा , किशोर महानंद , सच्चिदानंद उपासने , श्रीचन्द सुंदरानी , नंदकुमार साहू , अजय राव , नालिनेश ठोकने , संजय श्रीवास्तव , केदार गुप्ता , राजीव अग्रवाल , अमित साहू , सुभाष तिवारी , अशोक पांडेय , लोकेश कावड़िया , रमेश सिंह ठाकुर , सत्यम दुवा , मिर्जा एजाज बेग , गुंजन प्रजापति , चन्नी वर्मा , पवन साय , अकबर अली , गोपी साहू , सुभाष अग्रवाल , अमित मैशरी , तुषार चोपड़ा , ललित जयसिंघ , रमेश मिर्घानी , आशु चंद्रवंशी , श्यामा चक्रवर्ती , खेमकुमार सेन , शैलेन्द्री परगनिहा मनीषा चंद्राकर , सोनू सलूजा , राजेश पांडेय , राजीव मिश्रा , वंदना राठौड , संजुनारायण सिंह , सूची दुबे , राजीव चक्रवर्ती , मंजुल श्रीवास्तव , राजेश रिछारिया , नासिर खान सहित बड़ी संख्या प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिती रही । ईएमएस/06अप्रैल2023