व्यापार
25-Apr-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निकासी ने भी रुपए को प्रभावित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.95 पर खुला। शुरुआती सौदों में इसने 81.86 के ऊपरी स्तर को छुआ। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.92 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.33 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.01 प्रतिशत गिरकर 82.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 412.27 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। सतीश मोरे/25अप्रेल ---