खेल
01-May-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी कोच हेमंग बदानी ने अपनी टीम के प्रमुख बल्लेबाजों के असफल होने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जीत के लिए मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और हैरी ब्रूक जैसे युवाओं के बेहतर प्रदर्शन को जिम्मेदार बताया है। बदानी ने कहा कि हर मैच बड़े खिलाड़ी ही नहीं जिता सकते। सभी का योगदान जरुरी है। वहीं मयंक, राहुल और ब्रूक के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी पर बदानी ने कहा, ‘‘यह लय हासिल करने और गेंद और बल्ले का सही संपर्क होने को लेकर है। साथ ही कहा कि एक मैच में बेहतर पारी से फार्म हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि हैरी भविष्य में विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक बनेंगे। वहीं मयंक कई साल से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स का सफलता पूर्वक नेतृत्व किया है। इस टूर्नामेंट में उनका कद बड़ा है। यह समय की बात है और वह बड़ी पारी के करीब है। बदानी अपनी टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘आप किसी भी कोच से पूछेंगे तो वह इस स्कोर (197 रन) से काफी खुश होगा। अगर आप अन्य टीमों को भी देखें तो बड़े स्कोर में उसके सभी पांच या छह बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं। हमेशा दो या तीन बल्लेबाज ही बड़ी पारियां खेलते हैं। साथ ही कहा कि युवा बल्लेबाजों मैच में जो जज्बा दिखाया उससे मुझे खुशी हुई। गिरजा/ईएमएस 01मई 2023