क्षेत्रीय
01-May-2023
...


इंदौर (ईएमएस) धार जिले के लुटेरों ने इंदौर और धार की चोरी की दो मोटरसाइकिल पर लूट की कोशिश की तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया | इन पर 15 हज़ार का इनाम एसपी ने घोषित किया था | धार जिले के आगर घाटी कुक्षी रोड पर लुटेरों ने लूट की तैयारी कर ली थी तभी बाग के टीआई रंजीत सिंह बघेल ने उपनिरीक्षक दिलावर सिंह बघेल को भेजा | उनकी टीम ने आगर घाटी पहुंचकर धीरप इंदर सिंह (21) दिलवानी जितेंद्र, भावेश कन्नौज और इसराम 17 वर्ष नाबालिग को गिरफ्तार किया तो उनके कब्जे से इंदौर की बाइक एमपी 09 एनजे 6494 और धार की मोटरसाइकिल एमपी 11 एन डी 9452 जप्त की | आरोपियों से बड़ी संख्या में धारदार हथियार बरामद किए गए | तीनों आरोपी पकड़े गए लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अनिल पिता रेंडु, रवि वेस्ता पटेल, सुनील पिता विशन, प्रभु नरपत पिता जेहर सिंह फरार हो गए इनकी तलाश की जा रही है | इस गिरोह ने तीन लूट एक चोरी करना कबूल किया बाग में हेड कांस्टेबल कमलेश को भी इन लुटेरों ने मारा था |