राज्य
12-May-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के मिसरोद थाना इलाके में सिटी बस में पत्थर फेंकने और डंडे से तोड़फोड़ करने की घटना में पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। जानकारी के अनुसार (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) के अधीनस्थ ऑपरेटर श्री दुर्गम्बा भोपाल से मंडीदीप के बीच बस का संचालन करता है। गुरुवार सुबह बस नंबर एमपी 04 पीए 3934 को ड्राइवर सईद खान मंडीदीप से गांधीनगर की ओर ले जा रहा था। रास्तें में पीछे से आई प्राइवेट मिनी बस का टाइम चैकर दीपक एचईजी इलाके से सिटी बस में सवार हो गया, और सतलापुर में उतर गया। थोड़ी देर बाद वह अपनी मिनी बस और कार लेकर आया। उसने बस के आगे कार खड़ी कर उसे रोका। बस रुकने पर दीपक और मिनी बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने टाइमिंग की बात को लेकर विवाद शुरु कर दिया। बढ़ते विवाद के बीच आरोपियो ने बस पर पत्थर फेंके और डंडा मारकर बस का सामने का कांच भी फोड़ दिया। आरोपियो ने सिटी बस के ड्राइवर-कंडक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी। उनके जाने के बाद ड्राइवर बस को मिसरोद थाने लेकर पहुंचा, जहॉ पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 294, 323, 341, 427, 327,506,34 भादवि के तहत मामला कायम कर आरोपियो की तलाश शुरु की। अधिकारियो ने बताया कि टीमो ने दबिश देते हुए दो आरोपियो दीपक उर्फ देवेश कुमार विश्वकर्मा पिता हरीदास विश्वकर्मा (35) और नीलेश पिता हरीदास विश्वकर्मा (27) दोनो निवासी वार्ड नबंर 4 विमान चौक मण्डीदीप रायसेन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो का घटनास्थल पर ले जाकर पैदल जुलूस निकाला गया। हालांकि अधिकारियो का कहना है कि प्रकरण में जॉच के दौरान तस्दीक के लिये आरोपियो को मौके पर ले जाया गया था। दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। जुनेद / 12 मई