राज्य
16-May-2023
...


- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ली पार्टी की सदस्यता भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दल-बदल का जिन्न फिर बाहर आ गया है! संगठन से नाराज चल रहे नेता अपनी-अपनी जमीन तलाशने में लगे है। जहां कुछ दिन पहले कांग्रेस ने बीजेपी को झटका दिया था, और दीपक जोशी को कांग्रेस में कमलनाथ ने शामिल कराया था। अब बीजेपी ने कांग्रेस को चंबल क्षेत्र में एक बड़ा झटका दिया है। मुरैना की अंबाह विधानसभा सीट से विधायक रहे सत्य प्रकाश सखवार बीजेपी के हो गए हैं। उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी के आला नेताओं ने सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सखवार ने कहा कि कांग्रेस में ना तो नेतृत्व है ना ही संगठन है। कांग्रेस गुटबाजी में बटी हुई पार्टी है, यह बात पहले से मुझे पता थी, पर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के कहने पर कांग्रेस में शामिल हुआ था। कांग्रेस में लगातार उपेक्षा हो रही थी। जिसके चलते बीजेपी में शामिल हुआ हूं, और अब संगठन जो भी जिम्मेदारी देगा उसे बखूबी निभाने की कोशिश करूंगा। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सत्य प्रकाश सखवार जी बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं, बसपा के विधायक दल के नेता रहे हैं। ऐसे सत्य प्रकाश सखवार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, मैं उन्हें बधाई देता हूं और उन्होंने कहा है, माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारे मुख्यमंत्री शिवराज जी के नेतृत्व में भाजपा हर गरीब के जीवन को बदलने का काम कर रही है, और इसलिए आज वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। जुनेद / 16 मई