खेल
24-May-2023
...


चेन्नई (ईएमएस)। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रिकार्ड दसवी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनायी है। सीएसके ने पहले क्वालिफायर में गत विजेता गुजरात टाइंटस को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी। इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया। सीएसके की ओर से जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 157 रनों पर ही आउट हो गयी। जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने इसमें डेविड मिलर और दासुन शनाका जैसे खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा। मिलर ने गुजरात टाइटंस को कई यादगार जीत दिलाई हैं पर इस बार वह जडेजा उनपर भारी पड़े। . मिलर के विकेट के साथ ही जडेजा के आईपीएल में 150 विकेट भी पूरे हो गये। पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जडेजा और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बीच मैदान पर बहस हुई थी। इसके बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी। आईपीएल 2022 में भी धोनी और जडेजा में तब मतभेद हुए थे जब टीम के खराब प्रदर्शन के बाद जडेजा से सीएसके की कमान वापस ले ली गयी थी। जडेजा ने अब तक आईपीएल के 225 मैच में 30 की औसत से 151 विकेट लिए हैं और इकोनॉमी 7.59 की है। 16 रन देकर 5 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. उन्होंने 3 बार 4 विकेट भी लिए हैं। जडेजा ने 2 अर्धशतक की सहायता से 2677 रन भी बनाए हैं. नाबाद 62 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा था। इसके साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 128 का है। गिरजा/ईएमएस 24 मई 2023