क्षेत्रीय
25-May-2023
...


-शिवनगर में रहनेवाली 16 वर्षीय नूपुर ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी सूरत (ईएमएस)। गुजरात में आज राज्य शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 के नतीजे जारी किए हैं। जिसे लेकर विद्यार्थियों में कहीं खुशी तो कहीं गम है। ऐसे में सूरत से एक बुरी खबर सामने आई है। सूरत में कक्षा 10 की एक छात्रा ने फैल होने की आशंका में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बेटी के इस कदम से पूरा परिवार शोकमग्न है। सूरत के भेस्तान क्षेत्र के शिवनगर में रहनेवाली 16 वर्षीय नूपुर ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। नूपुर के आत्महत्या कर लेने से परिवार में मातम पसर गया। बताया जाता है कि कक्षा 10 की छात्रा नूपुर को फैल होने की आशंका थी, इसी वजह से स्युसाइड करने का रास्ता चुना। पांडेसरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि गुजरात शिक्षा बोर्ड ने आज ही कक्षा 10 के नतीजों का ऐलान किया है और उससे बड़ी बात यह है कि सूरत जिले ने 76.45 प्रतिशत परिणाम के साथ राज्यभर में अव्वल नंबर प्राप्त किया है। राज्यभर में 6111 विद्यार्थियों ने ए-1 ग्रेड प्राप्त किया है, जिसमें सूरत के 1279 विद्यार्थी शामिल हैं। सूरत जिले की 20 जितनी स्कूलों में 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है। जबकि 25 स्कूलों ने 30 प्रतिशत और 3 स्कूलों का परिणाम शून्य रहा।