मनोरंजन
26-May-2023
...


-करण जौहर की है नई वेब सीरीज मुंबई (ईएमएस)। नई वेब सीरीज ग्यारह-ग्यारह के लिए ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा से करण जौहर ने हाथ मिलाया है। हाल ही में ग्यारह-ग्यारह का टीजर जारी कर दिया गया है। ग्यारह-ग्यारह एक इनवेस्टिगेटिव फैंटसी ड्रामा सीरीज है, जो जी 5 पर स्ट्रीम की जाएगी। दोनों के प्रोडक्शन हाउस मिलकर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। सीरीज में धैर्य कारवा, राघव जुयाल और कृतिका कामरा अहम किरदारों में हैं। सीरीज एक साथ तीन अलग-अलग दशकों 1990, 2001 और 2016 की कहानी दिखाएगी।ग्यारह ग्यारह को बनाने की जिम्मेदारी गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन हाउस शिखया एंटरटेनमेंट और करण जौहर के ओटीटी प्रोडक्शन हाउस धर्मेटिक एंटरटेनमेंट ने मिलकर उठाई है। ये पहला मौका है जब दोनों ने किसी सीरीज के लिए कोलैबोरेट किया है। ग्यारह ग्यारह का डायरेक्शन उमेश बिस्ट कर रहे हैं। वहीं, सीरीज की कहानी पूजा बनर्जी और संजय शेखर ने मिलकर लिखी है। बता दें कि गुनीत मोंगा इस साल ऑस्कर जीतने वाले सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं। मोंगा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट विस्पर्स ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म की कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था।ग्यारह ग्यारह में राघव जुयाल अपने अब तक के निभाय किरदारों से एकदम अलग रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं, आखिरी बार राघव, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे। किसी का भाई किसी की जान में भी राघव जुयाल हमेशा की तरह मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन ग्यारह ग्यारह में वो संजीदा किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर में एक्टर की छोटी-सी झलक दिखी, जिसमें वो सीरियस लुक में दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने सबसे पहले टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी। राघव जुयाल डांस रियलिटी शो से चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने खुद कई डांसिंग शो होस्ट किए। सुदामा/ईएमएस 26 मई 2023