खेल
26-May-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। एथलीट प्रिया एच मोहन का लक्ष्य आगामी एशियाई खेलों में 400 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीतना है। इसके लिए प्रिया अभी क्यूबा के कोच एनियेर गार्सिया के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है। प्रिया ने साल 2021 में 52 . 77 सेकंड का समय निकालकर सबसे तेज 400 मीटर की धाविका बनने की उपलब्धि हासिल की थी। वहीं दो विश्व अंडर 20 चैम्पियनशिप में पदक जीतने में विफल रहने के बाद उसने कहा कि अब नयी शुरूआत की जरूरत है। हाल ही में उसने लंबे समय से कोच रहे अर्जुन अजय को हटाकर उनकी जगह गार्सिया को अपना कोच बनाया था। प्रिया ने कहा ,‘‘ इन चार साल में मेरे कैरियर में कई उतार चढाव आये। कई बार आप ऊपर जाते हैं और कई बार नीचे आ जाते हैं । खिलाड़ी के जीवन में नीचे आना जरूरी है क्योंकि इसके बाद वह मजबूती से वापसी कर पाता है।’’उसने कहा,‘‘ मैने नये कोच के साथ शुरूआत की है। यह नयी शुरूआत है। हमें बहुत सारे लक्ष्य हासिल करने हैं। मैं 2023 में सबसे तेज 400 मीटर की धाविका बनना चाहती हूं। मैं एशियाई खेलों में पदक जीतना चाहती हूं।’’ उसके लिए कोच में बदलाव भी जरुरी था। गिरजा/ईएमएस 26मई 2023