राज्य
26-May-2023
...


- संचालक राजीव भार्गव गिरफ्तार नालागढ़ (ईएमएस)। हिमाचल राज्य के बद्दी स्थित साइपर फार्मा कंपनी द्वारा नकली नामों से ब्रांडेड कंपनियों की दवा तैयार कर, कई राज्यों में सुनियोजित और संगठित रूप से बिक्री करके धोखाधड़ी की जा रही थी। जांच अधिकारियों ने लगभग 7.5 करोड रुपए की नकली दवाइयां जप्त की है। हिमाचल ड्रग विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर फार्मा कंपनी को सील कर दिया गया है। बुधवार को पुलिस ने कंपनी की संचालक रजनी भार्गव को गिरफ्तार किया है। न्यायालय से 3 दिन की रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। कई राज्यों में फैला नेटवर्क साइपर फार्मा कंपनी में अवैध रूप से नामी कंपनियों की नकली दवा तैयार कर, बांग्लादेश, कोलकाता, उड़ीसा, बिहार,हैदराबाद, उत्तर प्रदेश आगरा बुलंदशहर इत्यादि जगहों पर बेची जा रही थी। नकली दवाई सप्लाई करने का मुख्य सरगना अशोक निवासी औरंगाबाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसकी निशानदेही पर नकली दवा तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। यह गिरोह हिमाचल के बद्दी कि इस फैक्ट्री से मोनोसेफ़ ओ,गेबापिन एनटी , क्लेम 625, पेन डी, पेन डी, सेफ एजेड और टेक्सीम ओ सहित कई प्रमुख ब्रांडों की पेटेंट दवा का अवैध और घटिया तरीके से निर्माण कर हर माह करोड़ों रुपए की नकली दवाई बेचते थे इस नकली दवाई से कितने मरीजों की मौत हुई होगी यह कल्पना करने मे भी डर लगता है। वहीं हिमाचल का ड्रग विभाग और देश के अन्य राज्यों के ड्रग इंस्पेक्टर क्या कर रहे थे। इस पर भी बड़ा सवालिया निशान उठ रहा है।