खेल
27-May-2023
...


अहमदाबाद (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस पर 62 रन से बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में शुभमन ‎गिल ने एक ओवर में तीन छक्के जड़कर आईपीएल की सबसे अच्छी पारी बताया। शुरुआत कें गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की शतकीय पारी के बदौलत 234 रनों का लक्ष्य रखा और इसके बाद गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा ने गेंदबाजी में 5 विकेट चटकाते हुए, मुंबई की बल्लेबीज को 18।2 ओवर में 171 रनों पर ही समेट दिया। गुजरात के बल्लेबाज गिल ने इस मैच 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की पारी खेली, यह आईपीएल प्लेऑफ में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी है। इस शानदार पारी के लिए शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ म मैच अवॉर्ड से नवाजा गया, इस अवसर पर गिल ने कहा कि मैच में एक ओवर में तीन छक्के जड़ते ही उन्हें लगा कि यह उनका दिन है और उन्होंने कहा कि यह उनकी आईपीएल की सबसे अच्छी पारी थी। इस दौरान शुभमन गिल ने कहा ‎कि मेरे लिए, यह गेंद दर गेंद खेलना है और ओवर टू ओवर खेलना है। जिस ओवर में मैंने तीन छक्के जड़े थे, उससे मुझे आगे बढ़ने का मोमेंटम मिला। तभी मुझे एहसास हुआ कि यह मेरा दिन हो सकता है। यह बल्लेबाजी के लिए भी अच्छा विकेट था। आप बल्लेबाज के तौर पर आविष्कार करते रहते हैं लेकिन मेरे लिए विश्वास ज्यादा जरूरी है। मैं एक अच्छे अंतरराष्ट्रीय सत्र में भी आ रहा हूं। पिछला सीजन भी अच्छा रहा था। जब मैं अच्छी शुरुआत करता हूं, तो मुझे विश्वास होता है कि मैं अच्छा स्कोर कर सकता हूं। शुभमन ‎गिल ने कहा ‎कि पिछले वेस्टइंडीज दौरे से, मुझे लगता है कि मैंने एक गियर बदल दिया है, मैं पिछले आईपीएल से पहले चोटिल हो गया था, लेकिन मैं अपने खेल पर काम कर रहा हूं। गौरतलब है ‎कि भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की आकर्षक शतकीय पारी और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पांच विकेट के दम पर गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को 62 रन से करारी शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। गुजरात की टीम रविवार को यहां होने वाले फाइनल में चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगा जिसने उसे चेन्नई में खेले गए पहले क्वालीफायर में 15 रन से हराया था। गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और इस बीच लंबे शॉट खेलने की अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए। गिल ने इस बीच साई सुदर्शन (31 गेंदों पर 43 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 138 रन की साझेदारी की। मैच में राशिद खान और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट हासिल किए। गिल का यह सत्र में तीसरा शतक है। उन्होंने अपने टी20 करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली और जोस बटलर (दोनों चार शतक) के नाम पर है। गिल ने इस सत्र में सर्वाधिक 851 रन बना लिए हैं। वह एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। महेश/ ईएमएस 27 मई 2023