राज्य
29-May-2023
...


-बाबा के वकील ने जेल प्रशासन से मांगी जानकारी भोपाल(ईएमएस)। निसंतान महिला को बच्चा पैदा होने का झांसा देकर उसके साथ रेप के आरोप में भोपाल केंद्रीय जेल में बंद मिर्ची बाबा पर दूसरे कैदियों ने हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक मारपीट में मिर्ची बाबा के चेहरे पर चोट आई है। जेल के भीतर मारपीट की इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब बाबा के वकील श्रीकृष्ण धौसेला जेल में उनसे मिलने गए। वकील का कहना है, कि बाबा के दामाद कमल शर्मा ने उन्हें बताया था कि बाबा उनसे मिलना चाहते हैं। इसके बाद 26 मई को वकील बाबा से मुलाकात करने जेल गए। बाबा ने उन्हें बताया कि 23 मई को बैरक में दो कैदी घुस आए और उन्होंने उनके साथ जमकर मारपीट की। वकील श्री कृष्ण का कहना है कि मुलाकात के दौरान उन्हें बाबा के चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दिए हैं। वकील ने इस संबंध जेल प्रशासन से जानकारी लेने के लिए आरटीआई दाखिल की है। इसमें पूछा है कि किन-किन कैदियों ने बाबा पर हमला किया, और वह किन मामलों में जेल में बंद है साथ ही वकील ने जेल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज दिए जाने की मांग भी की है। जुनेद / 29 मई