ट्रेंडिंग
20-Dec-2025
...


-नहीं पहुंचने पर बंगाल की जनता से मांगी माफी कोलकाता,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के ताहिरपुर में प्रस्तावित रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खराब मौसम के कारण व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सके। कम दृश्यता की वजह से उनका हेलीकॉप्टर ताहिरपुर के हेलीपैड पर उतर नहीं पाया और उसे वापस कोलकाता लौटना पड़ा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने फोन के माध्यम से ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ को संबोधित किया और बंगाल की जनता से माफी भी मांगी। फोन पर रैली को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि वह रैली स्थल तक पहुंच ही गए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वहां उतरना संभव नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, मैं आपसे मिलने आया था, लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया। इसके लिए मैं आप सभी से क्षमा चाहता हूं। इसी के साथ उन्होंने भरोसा दिलाया, कि जब अगली बार वह ताहिरपुर आएंगे तो पश्चिम बंगाल के विकास के अपने विजन पर विस्तार से जनता से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच चाहे जितना भी राजनीतिक विरोध हो, लेकिन पश्चिम बंगाल की प्रगति नहीं रुकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य राज्य के दूर-दराज और पिछड़े इलाकों तक आधुनिक सड़क और संपर्क सुविधाएं पहुंचाना है। यहां पर पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत का उल्लेख भी किया और कहा, कि इन नतीजों ने पश्चिम बंगाल में भी बदलाव की संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। उन्होंने बंगाल की जनता से डबल इंजन सरकार बनाने का अवसर देने की अपील की और कहा कि भाजपा राज्य के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार घुसपैठियों का समर्थन कर रही है और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध इसलिए किया जा रहा है ताकि अवैध घुसपैठियों की पहचान छिपाई जा सके। विशेषज्ञों का कहना है, कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम है, क्योंकि ताहिरपुर और आसपास के क्षेत्रों में मटुआ समुदाय की बड़ी आबादी रहती है। इस दौरे के दौरान नादिया जिले में करीब 3,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम था, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के प्रमुख हिस्से शामिल हैं, जो कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच संपर्क को बेहतर बनाएंगे। हिदायत/ईएमएस 20दिसंबर25