अंतर्राष्ट्रीय
30-May-2023
...


वाशिंगटन (ईएमएस)। आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की काफी चर्चा हो रही है। लोग अभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर काफी सवाल खड़े कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि ये इंसानों के लिए सही नहीं है. वहीं कई का कहना है कि अगर इसका इस्तेमाल सही ढंग से करें, तब काफी फायदा हो सकता है। हाल ही में न्यूयॉर्क से एआई के इस्तेमाल को लेकर एक खबर सामने आई। यहां वकील ने अपने केस के लिए चैट जीपीटी की मदद ली। लेकिन इसका अंजाम अच्छा नहीं निकला। वकील को इसकी जानकारी नहीं थी कि चैट जीपीटी फैक्ट्स पर जवाब नहीं देता। मशीन ने वकील को गलत जानकारियां दे दी। उसी के आधार पर उसने कोर्ट में दलील पेश कर दी। गलत फैक्ट्स पर कोर्ट का समय बर्बाद करने के लिए वकील को जज से फटकार लग गई। स्टीवन की दलील में 6 मामलों का जिक्र था जो 1999 से 2019 के बीच में हुए थे। इनके आधार पर स्टीवन ने क्लाइंट का केस रद्द ना करने की अपील की थी। लेकिन ना तब एयरलाइन के वकील ना ही जज को इसतरह के किसी केस के बारे में कुछ भी जानकारी मिली। जब स्टीवन से इन मामलों के बारे में पूछा गया, तब वकील ने बताया कि केस के लिए उसने चैट जीपीटी की मदद ली थी और उसी से इन मामलों की जानकारी मिली। जज से फटकार मिलने के बाद अपनी सफाई में स्टीवन ने कहा कि उस इसकी जानकारी नहीं थी कि चैट जीपीटी गलत जानकारी देता है। इस मामले के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सवाल उठना शुरू हो गया है। आशीष/ईएमएस 30 मई 2023