राज्य
30-May-2023
...


- शराब में दवाई मिलाकर किया बेहोश, हाथ से उतार लिया लाखो की कीमत का कड़ा भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर थाना इलाके में आईपीएल सटटे की उधारी चुकाने के लिये एमबीए छात्र ने अपने दोस्त को दगा दे दिया। आरोपी ने उसे कोई दवा मिलाकर शराब पिलाई जिससे फरियादी बेसूध हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसके हाथ में पहना लाखो रुपये कीमत का कड़ा उतारते हुए उसे वैसा ही नकली कड़ा पहना दिया। बाद में जालसाजी का खुलासा होने पर फरियादी ने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद सारा खुलासा हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फ्लैट नंबर- 607 अन्नपूर्णा काम्पलेक्स, टीटीनगर में रहने वाले 37 वर्षीय राहुल चतुर्वेदी पुत्र सत्य प्रकाश चतुर्वेदी कारोबारी है, उनका डिपो चौराहा में प्रगति परिसर में ऑफिस है। उसी बिल्डिंग में फ्लैट नंबर-306 में शिवम सिंह परिहार (26) पुत्र ओम प्रकाश परिहार रहता है। एक ही बिल्डिंग में रहने के कारण उनके बीच करीब 10 साल से दोस्ती है। शिवम, राहुल के घर और ऑफिस आता-जाता रहता था। राहुल हाथ में सोने का कड़ा पहनता है, जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये है। बीते दिनो शिवम ने सोने का कड़ा देखा उससे कहा कि मुझे भी ऐसा ही कड़ा बनवाना है, और उस कड़े का फोटो खींच लिया। शातिर शिवम ने बाद में उसी तरह का नकली कड़ा बनवा लिया। शुक्रवार शाम शिवम राहुल के ऑफिस पहुंचा और वहॉ उसे शराब पार्टी का ऑफर दिया। इसके बाद शिवम, राहुल और उसके ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी विशाल विश्वकर्मा एक साथ शराब पीने बैठै। इस दौरान शिवम ने उन दोनो के ड्रिंक में कुछ मिला दिया, जिसे पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए। बाद में विशाल के दोस्त आ गए, शिवम ने उनसे कहा कि वह शराब पीकर बेहोश हो गया है। दोस्त विशाल को अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद शिवम अपनी गाड़ी से राहुल को बेसूध हालत में लेकर ऑफिस से निकला और रास्ते में उसने राहुल की जेब में रखी 10 हजार की नगदी निकाल ली साथ ही उसके हाथ में पहना कीमती कड़ा उतारकर नकली कड़ा पहना दिया। बाद में राहुल को उसके घर के परिसर में छोड़ कर चला गया। घर पहुंचने पर राहुल की तबियत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिये नजदीक के निली हॉस्पिटल लेकर गये जहॉ उसे एडमिट कर लिया गया। राहुल की मां ने अस्पताल में बेटे के हाथ में पहना कड़ा और अंगूठी निकाल ली। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद राहुल ने मां से कड़े और अंगूठी लेकर पहना। कड़ा पहनने पर उसे कुछ बदला-बदला सा लगा। सदेंह होने पर उसने ज्वैलर से कड़ा चैक कराया जब उसे पता चला कि वो नकली है। इसके बाद राहुल ने थाने जाकर शिकायत करते हुए दोस्त शिवम पर संदेह जताया। शिकायत मिलने पर पुलिस सदेंही शिवम को हिरासत में लेकर उसके घर की तलाशी ली तो सोने का कड़ा मिल गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर शिवम ने बताया कि इस समय चल रही आईपीएल सीरीज मे वह पैसे लगाता था। लेकिर वह इस सट्टे में काफी रकम हार गया और लेनदार उसपर दबाव बना रहे थे। सट्टे की उधारी चुकाने के लिए ही उसने दोस्त का कड़ा बदलकर बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस ने उसके पास से फरियादी की जेब से निकाली गई रकम मे से साढ़े चार हजार की नगदी भी बरामद की है, बाकि रुपए वह खर्च कर चुका है। जुनेद / 30 मई